Korea News : 114 प्रकार की जांच के लिए बन रहा “हमर लैब” आधा-अधूरा….

Korea News : अस्पताल में 114 प्रकार की जांच के लिए बन रहा हमर लैब आधा-अधूरा....

Korea News

 

Korea News : कोरिया – जिला अस्पताल में 114 प्रकार की जांच के लिए बन रहा हमर लैब आधा-अधूरा पड़ा है। कई जरूरी जांच अस्पताल में शुरू नहीं होने के कारण मरीज बाहर निजी सेंटर जाने को मजबूर हो रहे हैं। फिनिशिंग कार्य, केबिन व उपकरण स्थापना कार्य पूरा नहीं हो सका है।

AIDS Awareness Camp : शासकीय अस्पताल में एड्स जागरूकता शिविर आयोजित

Korea News : दूसरी ओर जिला अस्पताल में लैब शुरू नहीं होने से दिव्यांग व बुजुर्ग मरीजों को अधिक परेशानी हो रही है क्योंकि अस्पताल में लैब को पहली मंजिल पर शिफ्ट कर दिया गया है।

करीब सालभर से मरीजों को सीढ़ियां चढ़कर पहली मंजिल तक पहुंचना पड़ रहा है। लैब भी ऐसी जगह पर बनाया गया है जहां अक्सर फर्श पर पानी रहता है। कई मरीज गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही हमर लैब का निर्माण थम गया है।

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि निर्माण सीजीएमएससी कर रही है। निर्माण कार्य में देरी क्याें हो रही है इस पर उन्हें भी कुछ जानकारी नहीं है। वहीं सीजीएमएससी के इंजीनियर जल्द निर्माण पूरा करने की बात कह रहे हैं।

https://jandharaasian.com/animal-first-review-out/

हमर लैब में 114 तरह के टेस्ट की सुविधा मिलेगी

जिला अस्पताल में वर्तमान में 70 प्रकार के टेस्ट हो रहे हैं। हमर लैब बनने के बाद 114 प्रकार के टेस्ट किए जाएंगे। इस हिसाब से 44 टेस्ट और बढ़ जाएंगे, जिसमें ब्लड कल्चर के विभिन्न टेस्ट होंगे। हार्मोन संबंधी टेस्ट करना है। माइक्रो बायोलॉजी और स्पेशल साइटोलॉजी टेस्ट को भी शामिल किया गया है। लैब खुलने से मरीजों को फायदा पहुंचेगा।

फिनिशिंग व टाइल्स का कार्य बचा है

सीएमएचओ डॉ आर एस सेंगर ने कहा कि हमर लैब का निर्माण सीजीएमएससी कर रही है। इंजीनियराें से निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के लिए कहा गया था। सीजीएमएससी के इंजीनियर गौतम गुप्ता ने कहा कि निर्माण बंद होने की जानकारी पर इसे शुरू करवाए थे। फिनिशिंग व टाइल्स का कुछ कार्य ही बचा है।

बाइट – सीएमएचओ डॉ आर एस सेंगर ने कहा कि ठेकेदार ने निर्माण कार्य रोक दिया था जिसपर सीजीएमएसी ने समझाइश दी थी। यह परेशानी कुछ समय के लिए बनी हुई थी। ठेकेदार से बात की गई है उसने कहा है कि दिसंबर तक कार्य हैंडओवर हो जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU