AIDS Awareness Camp : शासकीय अस्पताल में एड्स जागरूकता शिविर आयोजित

AIDS Awareness Camp

AIDS Awareness Camp

 

1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस

भानुप्रतापपुर। विश्व एड्स दिवस पर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एड्स जागरूकता शिविर आयोजित की गई।
शासकीय अस्पताल में डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, HIV टेस्ट सभी चेकअप मुक्त किये जा रहे है।

CG Bhilai Big Crime News : अय्याशी के लिए करते थे नकबजनी बात नहीं बनी, 13 चोरी के मामलों में 10 आरोपी अरेस्ट, एसपी ने कही ये बात…जानें पूरा मामला

एड्स लाईलाज बीमारी है, जागरूकता ही एक मात्र बचाव है इसलिए एड्स का ज्ञान बचाये जान कहा जाता है। दुनियाभर में हर साल 1
दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है।

यह खास दिन लोगों के बीच HIV संक्रमण के प्रति
जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। इस बीमारी में शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर होने की वजह से शरीर बीमारियों से बचाव नहीं कर पाता है। यह HIV वायरस
इन्फेक्शन की वजह से होता है।

https://jandharaasian.com/animal-first-review-out/

बता दें, सबसे पहली बार, वर्ल्ड एड्स डे 01 दिसंबर,
1988 को मनाया गया था। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के
2022 के डाटा के अनुसार, दुनिया भर में लगभग 3.6

करोड़ लोग, एचआईवी पॉजिटिव हैं। एड्स से बचाव और उसकी रोकथाम के लिए, लोगों को इस बीमारी के प्रति
जागरूक होना बेहद जरूरी है। अपने इस मकसद के साथ
वर्ल्ड एड्स मनाने की शुरूआत की गई।

हर साल विश्व एड्स दिवस के लिए एक खास थीम रखी
जाती है। इस साल वर्ल्ड एड्स डे की थीम लेट कम्यूनिटीज
लीड (Let Communities Lead) रखी गई है। एड्स की

रोकथाम में समाज की अहम भूमिका के बारे में लोगों को
बताने के लिए, इस खास थीम को चुना गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU