Korea 3 November 2023 : 4 नवम्बर को होगा ई.व्ही.एम. मशीनों के द्वितीय रेण्डमाईजेशन

Korea 3 November 2023

Korea 3 November 2023

प्रत्याशी या अधिकृत प्रतिनिधि होंगे शामिल

Korea 3 November 2023 : कोरिया 03 नवम्बर 2023/ बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन की तैयारी जोरों पर है। इसी कड़ी में रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती अंकिता सोम ने जानकारी दी है कि कल 4 नवम्बर को ई.व्ही.एम. मशीनों के द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया जाएगा।

 

primary health center Charcha :  चरचा के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नहीं, दो स्टाफ नर्स के भरोसे अस्पताल

Korea 3 November 2023 : आगामी विधानसभा निर्वाचन- 2023 के संचालन एवं मतदान सम्पन्न कराये जाने हेतु जिले में भण्डारित ई.व्ही.एम. के प्रथम रेण्डमाईजेशन 18 अक्टूबर को हुआ था, इसके पश्चात मशीनों को जिला स्तरीय स्ट्रांग रूम (कलेक्ट्रेट परिसर) से विधानसभा स्तरीय स्ट्रॉगरूम, शा० आदर्श रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल बैकुण्ठपुर में जमा किया गया है

। जानकारी के मुताबिक ई.व्ही.एम. मशीनों के द्वितीय रेण्डमाईजेशन व रेण्डमाईजेशन 4 नवम्बर को सुबह 11 बजे कलेक्टोरेट कार्यालय के एन.आई.सी. कक्ष में किया जाना है

https://jandharaasian.com/naxalites-set-fire-to-2-vehicles

। रेण्डमाईजेशन उपरांत मतदान केन्द्र वार मशीनों को जमाने दोपहर 12 बजे शा आदर्श रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल में बने स्ट्रॉग रुम को खोला जाना है तथा कमीशनिंग का कार्य शा आदर्श रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल बैकुण्ठपुर में 6 नवम्बर को सुबह 9 बजे से किया जायेगा।इसमें प्रत्याशी या उनके अधिकृत प्रतिनिधि उक्त तीनों कार्यों में निर्धारित समय पर उपस्थिति आवश्यक है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU