korba teachers day : अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला ही होता है गुरु

korba teachers day :

उमेश कुमार डहरिया

korba teachers day : प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस

 

 

korba teachers day कोरबा। गुरु ही अंधकार से हमें प्रकाश की ओर ले जाने वाला होता है और सद्गगुरु आत्मा को परमात्मा से मिलाता है। शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय टीपी नगर स्थित सेवा केंद्र के सद्भभावना भवन में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म जयंती मनाई गई।

जिसमें प्रमुख रूप से निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद, महाविद्यालय भैंसमा के प्रोफेसर के एन टंडन, बीडीएस स्कूल बालकों के प्राचार्या नीलम सिंह, स्वाति शर्मा, सेवा केंद्र की प्रभारी बीके रुक्मणी दीदी बी.के ज्योति दीदी उपस्थिति रही। अतिथियों के द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तेल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

korba teachers day  इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक ऐसी विभूति थे जिन्होंने अपने जन्मदिन को गुरुजनों के सम्मान में समर्पित कर दिया शिक्षक चाहे शासकीय अशासकीय या प्राइवेट स्कूलों का हो शिक्षकों का ऋण हमेशा लोगों पर बना रहता है जिसे चुकाया नहीं जा सकता।

प्रोफेसर के एन टंडन ने कहा कि समय के साथ कुछ बदलाव भी आया है पहले गुरु कहकर संबोधित करने में आंतरिक खुशी मिलती थी आज की पीढ़ी उसे शिक्षक कहती है उन्होंने कहा कि गुरु के बिना जीवन के लक्ष्य तक पहुंचा नहीं जा सकता वही होता है जो हमारा सही मार्ग प्रशस्त करता है। वही प्राचार्या नीलम सिंह ने कहा कि हमारे विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ आध्यात्मिकता का ज्ञान भी दिया जाता है जिससे बच्चों की मानसिक शक्तियों का विकास होता रहे बच्चों को ज्यादातर मोबाइल से दूर रहने के बात भी कही साथ ही उन्होंने अभिभावकों से भी कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनाने में उनका ही आम रोल होता है सभी को यहां आकर आध्यात्मिकता शिक्षा लेने की अपील की।

korba teachers day  बी.के रुक्मणी दीदी ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया परमपिता परमात्मा परम शिक्षक परम सद्गुरु है जो हमें सत्य ज्ञान देते हैं और जब हम प्रतिदिन ज्ञान साबुन से आत्मा को स्नान कराते हैं तो फिर वह मनुष्यतम से देवत्ताम बनने लगती है सहज ही जीवन में दिव्या गुणों को धारण करने की शक्ति आ जाती है परमपिता परमात्मा हमेशा सत्या दे रहे हैं और एक बार समय चले जाने के बाद पुनः वापस नहीं आता उन्होंने कहा कि एक तिनका भी हमारे साथ नहीं जाने वाला है हमारे कर्म ही हमारी निजी पूंजी है जो हमारे साथ जाती है अपने जीवन का अमूल्य समय निकालकर मेडिटेशन अवश्य करें।

car rammed into a truck: ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत

कार्यक्रम के अंत में बी.के ज्योति दीदी ने सभी को शांति की अनुभूति कराई समस्त शिक्षकों का अतिथियों द्वारा सम्मान कर ईश्वरी स्लोगन भेंट कर सम्मानित किया गया। संस्था की ओर से रामा कर्माकर ने शिक्षकों के सम्मान में स्वागत गीत गाकर अपने भाव व्यक्त किए साथ ही नूतन शर्मा ने भी मधुर स्वर से गीत गाकर समा बांध दिया। कार्यक्रम में मंच का संचालन शेखर सिंह ने किया इस अवसर पर कमल कर्माकर, रश्मि शर्मा, लवली गांधी, एस मूर्ति उदयनाथ साहू तथा संस्था से जुड़े भाई बहनों की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU