
कोरबा।
जिले में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब दोनों युवक बिलासपुर से तातापानी की ओर कार से जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक युवक बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र के निवासी थे और वे तातापानी में आयोजित महोत्सव में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे। यात्रा के दौरान मोरगा चौकी क्षेत्र में उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
वाहन में लगी आग, नहीं हो सका बचाव
हादसे के बाद कार में आग लग गई, जिससे दोनों युवकों को बाहर निकालने का अवसर नहीं मिल सका और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर मोरगा पुलिस और बांगों थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस हादसे के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है।