You are currently viewing Korba police 24 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद, 02 आरोपी गिरफ्तार
Korba police 24 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद, 02 आरोपी गिरफ्तार

Korba police 24 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद, 02 आरोपी गिरफ्तार

उमेश कुमार डहरिया

Korba police 24 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद, 02 आरोपी गिरफ्तार

Korba police कोरबा . पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशा मुक्ति हेतु निजात अभियान के तहत सभी किस्म के नशीले पदार्थों व अवैध नशे पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया है । अपराध क्रमांक 564/2022, 565/2022 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम तहत अपराध दर्ज किया गया है।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.
Korba police  इसी तारतम्य में आज दिनांक 25.09.2022 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बेलाकछार संगमनगर में संदीप यादव और कंचन यादव कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह को साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर संदीप यादव पिता स्व. शांति लाल यादव उम्र 25 वर्ष साकिन संगमनगर बेलाकछार थाना बालकोनगर के पास से 11 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती लगभग 1650 रूपये , बिक्री रकम 150 रूपये और कंचन यादव पिता स्व. शांतिलाल यादव उम्र 48 वर्ष साकिन संगमनगर बेलाकछार बालको थाना बालको नगर के कब्जे से 13 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती लगभग 1950 रूपये एवं बिक्री रकम 250 रूपये जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

Big Breaking News : रूसी स्कूल में गोलीबारी, 6 की मौत; हमलावर ने खुद को भी मारी गोली…पढ़िये पूरी खबर

Leave a Reply