Korba News Today : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मनाया गया अभियन्ता दिवस

Korba News Today :

उमेश कुमार डहरिया

 

Korba News Today : राष्ट्र के निर्माण में इंजीनियर्स का महत्वपूर्ण योगदान

 

Korba News Today : कोरबा। सफलता के पीछे मजबूत मन आत्म बल होता है इस प्रकार राष्ट्र के निर्माण के विकास कार्य में महत्वपूर्ण योगदान इंजीनियर्स का होता है। देश के महान इंजीनियर और भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर अभियंता दिवस मनाया गया। प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा के सद्भभावना भवन में अभियंता दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर पूर्व जीएम कर्माकर, एमडी डॉ. केसी देबनाथ, रिटायर्ड इंजीनियर अगनपाल पांडे, श्यामा प्रसाद मुखर्जी संयंत्र के इंजीनियर के वि एस एन प्रसाद संस्था की प्रभारी बी.के रुक्मणी दीदी, इंजीनियर प्रेम सारथी, गोविंद केवट अजय जायसवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वेश्वरैया के तेल्या चित्र पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको याद किया गया।

इस अवसर पर कमल कर्माकर ने कहा इंजीनियरिंग की डिग्री मात्रा लेने से इंजीनियर नहीं बनते जब वह प्रैक्टिकल में आते हैं तब सही मायने में इंजीनियर कहलाते हैं कहा किसी भी चीज के निर्माण में तीन चीजों का होना अति आवश्यक है में मशीन और मेथड यानी विधि से ही हम सफलता के शिखर तक पहुंच पाएंगे। डॉ. देवनाथ ने कहा कि हेल्थ चेकअप के लिए भी हमें मशीन की आवश्यकता पड़ती है अगर इंजीनियर ही ना होते तो यह सब मशीन कहां से आते उन्होंने कहा कि यह शरीर भी एक मशीन है जो स्वत् ही निरंतर कार्य करता रहता है।

के वी एस एन प्रसाद ने बताया सबसे ज्यादा इंजीनियर भारत में होते हैं और इंजीनियर ज्यादातर आध्यात्मिक संस्थाओं के लिए कार्य करते हुए देखे जाते हैं ऐसा इसलिए है क्योंकि उनमें एक खोज की प्रवृत्ति होती है फिर चाहे वह भौतिक चाहे आध्यात्मिक जगत के लिए हो भारत के इंजीनियरों ने ही विश्व को संभाला हुआ है चाहे वह नासा इसरो गूगल माइक्रोसॉफ्ट हो सबके सीईओ भारत के ही है।

बी.के रुक्मणी दीदी ने कहां कि परमात्मा इस भारत को सुंदर स्वर्ग बनाने का गुप्त कार्य कर रहे हैं तो परमपिता परमात्मा इंजीनियर का उन्होंने दिल से धन्यवाद किया। कार्यक्रम में रिटायर्ड इंजीनियर अगनपाल पांडे, सेराजेम के इंजीनियर प्रेम सारथी, गोविंद केवट, और अजय जायसवाल ने भी उद्बोधन दिया अभियंता दिवस पर उपस्थित अतिथियों को श्रीफल व साफा पहनकर संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।

एनटीपीसी जमनीपाली ट्रेनिंग सेंटर में के प्रदीप रंजन भट्टाचार्य ने कर्मचारी विकास केंद्र एनटीपीसी ट्रेनिंग सेंटर में ब्रम्हाकुमारी बहनों को वर्क लाइफ एक्सीलेंस इन एटिट्यूड चार दिवसीय कार्यक्रम में आमंत्रित किया था।

Ambikapur Collector : अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण को लेकर खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही

संस्था की ओर से बी.के विद्या दीदी बी.के भारती बी.के मेघा बी.के स्मृति बहन द्वारा या ट्रेनिंग कराया गया। इसी बीच अभियंता दिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर जूनियर ऑफिसर के के सिंह जयप्रकाश तथा अर्चना विशेष रूप से उपस्थित थी कार्यक्रम का काफी लोगों ने लाभ लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU