Chhattisgarh Government : छत्तीसगढ़ सरकार ने रीपा के तहत बदल दी महिलाओं की जिंदगी

Chhattisgarh Government :

Chhattisgarh Government : स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने रीपा में निर्मित फ्लाई ऐश ईंटों की बिक्री से अर्जित किये 3.54 लाख रूपये

 

Chhattisgarh Government :  गौरेला पेंड्रा मरवाही ! छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी ग्रामीण औद्योगिक पार्क योजना ने लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में एक मजबूत बुनियादी ढांचे का निर्माण किया है।

इससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की स्थिति बदल गई है। आरआईपीए ग्रामीणों के लिए व्यापार और औद्योगिक विकास का एक प्रमुख केंद्र बनकर उभरा है। महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (आरआईपीए) ने स्थानीय उद्यमियों, युवाओं और महिला एसएचजी सहित जिले के निवासियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं।

आरआईपीए के भीतर स्थापित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के परिणामस्वरूप, स्थानीय लोगों ने आय में वृद्धि का अनुभव किया है। राधिका स्व-सहायता समूह आरआईपीए बेरियमराव में स्थापित इकाई में फ्लाई ऐश ईंटों के निर्माण में लगा हुआ है और उसने 3.54 लाख रुपये की ईंटें बेची हैं।

कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया एवं परियोजना संचालक  कौशल प्रसाद तेदुलकर के सतत प्रयासों से जिले में रीपा केन्द्रों का संचालन अब और अधिक प्रभावी ढंग से किया जा रहा है। जिला मिशन एनआरएलएम के प्रबंधक श्री दुर्गाशंकर सोनी ने बताया कि समूह सदस्य श्रीमती दुवासा पुरी फ्लाई ऐश ईंट निर्माण मशीन का संचालन कर रही हैं।

Korba News Today : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मनाया गया अभियन्ता दिवस

समूह की सभी महिलाएं पुरुषों के साथ मिलकर फ्लाई ऐश ईंटें बनाने का काम कर रही हैं। तेजकुंवर, राजकुमारी, सुनीता, गायत्री, क्रांति और मोनिका के समूह ने 1,30,000 से अधिक ईंटें बनाई हैं और 3.54 लाख रुपये मूल्य की 1,18,000 ईंटें बेची हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU