(Korba latest news) तीन दिवसीय योग तपस्या समाधान कार्यक्रम का समापन,राजस्व मंत्री रहे मुख्य अतिथि

(Korba latest news)

उमेश कुमार डहरिया

(Korba latest news) राजस्व मंत्री रहे मुख्य अतिथि

(Korba latest news) कोरबा। औद्योगिक नगरी में पहली बार प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय समाधान कार्यक्रम श्रम कल्याण केंद्र जूनियर क्लब सीएसईबी पूर्व कोरबा में पहली बार तीन दिवसीय योग तपस्या समाधान कार्यक्रम किया गया।

(Korba latest news)  जिसका रविवार को तीसरे दिन समापन हुआ। पीस ऑफ माइंड टीवी चैनल के प्रसिद्ध कार्यक्रम समाधान के आध्यात्मिक सलाहकार ब्रह्मकुमार सूर्य भाई के साथ रुपेश भाई ने जिले वासियों के समस्याओं के निदान हेतु कार्यक्रम समाधान में लोगों की परेशानियों को दूर करते हुए बहुत सुंदर आध्यात्मिक प्रयोग सिखाएं कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों के पूछे प्रश्न पर सूर्य भाई ने कहा समस्या को समस्या समझना ही बड़ी समस्या है बातें बड़ी नहीं होती हम सोच सोच कर उसे बड़ा बना देते हैं मनुष्य अपनी शक्तियों को भूल गया है दृष्टांत देते हुए कहा कि शेर का बच्चा शेर होता है और हम सर्वशक्तिमान परमपिता परमात्मा की संतान हैं तो हम कमजोर नहीं हो सकते अध्यात्मिक प्रयोग से विघ्न विनाश हो जाते हैं समस्याओं का समाधान हो जाता है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि बहुत ही खुशी की बात है गौरवशाली वाह गरिमामई समाधान कार्यक्रम कोरबा में हो रहा है निश्चित थी इससे यहां के लोगों को लाभ अवश्य मिलेगा।

(Korba latest news)  उद्बोधन के पूर्व समाधान कार्यक्रम में सूर्य भाई रुपेश भाई राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल महापौर राज किशोर प्रसाद गीता दीदी रुकमणी दीदी सभापति श्याम सुंदर सोनी शैलेंद्र सिंह महेश भवनानी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ब्रह्म कुमार सूर्य भाई परमात्मा तस्वीर यूपी सौगात मंत्री जयसिंह अग्रवाल को भेंट की समस्त अतिथियों को सौगातें भेंट स्वरूप प्रदान की गई इस अवसर पर शहर वह अन्य जिलों से बड़ी संख्या में भाई बहनों की उपस्थिति रही

10 से 16 जनवरी 2023 तक विश्व सद्भावना भवन टीपी नगर में खुशियों की बौछार लाए जीवन में बहार सात दिवसीय राज योग शिविर आयोजित होने जा रहा है जिसका समय प्रतिदिन प्रात: व संध्या 7:00 से 8:00 रखा गया है संस्था प्रभारी ने जिले वासियों को अधिक से अधिक संख्या में आकर राजयोग सीकर अपने जीवन को खुशियों से भरपूर करने की अपील की है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU