(Korba Latest News) जीवन का सच्चा सार- तपस्या : त्रिदिवसीय गहनयोग तपस्या का आयोजन

(Korba Latest News)

उमेश कुमार डहरिया

(Korba Latest News) जीवन का सच्चा सार- तपस्या : त्रिदिवसीय गहनयोग तपस्या का आयोजन

(Korba Latest News) कोरबा। प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कोरबा शाखा से जुड़े हुए बी के भाई बहनों के लिए त्रिदिवसीय गहनयोग तपस्या का आयोजन श्रम कल्याण केंद्र जूनियर क्लब कोरबा सीएसईबी पूर्व में दिनांक 6, 7 और 8 जनवरी 2023 को किया गया है।

(Korba Latest News) इस योगतपस्या को कराने के लिए अरावली पर्वत माउंट आबू राजस्थान से 3 महान विभूति आदरणीय तपस्वी राजयोगी ब्रह्माकुमार सूर्य भाई तथा आदरणीय तपस्वी राजयोगी भाई रुपेश व राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी गीता दीदी 6 जनवरी 2023 को कोरबा पहुंच रहे हैं इस तपस्या कार्यक्रम में कोरबा तथा जिले के आसपास के क्षेत्रों से अधिक संख्या में ब्रम्हाकुमारी भाई बहने शामिल होंगे।

(Korba Latest News) इस तपस्या कार्यक्रम की विशेषता मुख मोबाइल और मन का मौन रहेगा भारत को तपस्या का भूमि कहा जाता है तप के बल से अनेकनेक सिद्धियों की प्राप्ति होती आई है।

आत्मनिर्भरता की वृद्धि होती है जीवन निखरता है तपस्या के बल से जीवन की हर समस्याओं में विजय प्राप्त की जा सकती है सच्चे अर्थों में कहा जाए तो तपस्या ही सफलता का एकमात्र आधार है ब्रम्हाकुमारी संस्था में सिखाया जाने वाला राजयोग जिसे कोई भी कहीं भी सहज रीति कर सकता है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU