Korba Latest News : कोल इण्डिया अंतर कंपनी टेबल टेनिस टूर्नामेंट संपन्न, एसईसीएल टीम उप-विजेता

Korba Latest News :

उमेश कुमार डहरिया

 

  Korba Latest News कोल इण्डिया अंतर कंपनी टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2023-24 संपन्न : एसईसीएल टीम उप-विजेता

 

Korba Latest News कोरबा। वेस्टर्न कोलफील्ड्स मुख्यालय में दिनांक 25 से 27 जुलाई 2023 तक कोल इण्डिया अंतर कंपनी टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2023-24 का आयोजन किया गया । इस टूर्नामेंट में डब्ल्यूसीएल के साथ सीआईएल, सीसीएल, सीएमपीडीआईएल, ईसीएल, एसईसीएल, एमसीएल, एनसीएल, बीसीसीएल तथा एसईसीएल की टीमों ने भाग लिया।

Bhanupratappur College : भानुप्रतापपुर महाविद्यालय में डीसीए एवं पीजीडीसीए डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ

टूर्नामेंट में एसईसलीएल टीम की ओर से प्रवीर कुमार मण्डल बैकुण्ठपुर (कैप्टन),  ऋषिकेश पुरोहित मुख्यालय बिलासपुर,  राजेश धुर्वे मुख्यालय बिलासपुर,  प्रशांत देव, मुख्यालय बिलासपुर,  मनोज कुमार सिंह दीपका, सुरेश जायसवाल कुसमुण्डा.  संजय लाल बिश्रामपुर,  तरसेम लाल शर्मा गेवरा,  हर्षा श्रोती प्रबंधक (का/औसं) मुख्यालय बिलासपुर (कोच),  रीता त्रिवेदी मुख्य प्रबंधक (कार्मिक-कल्याण) मुख्यालय बिलासपुर (टीम मैनेजर) शामिल हुए।

टूर्नामेंट के अतिम दिवस पर समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह मुख्य अतिथि डब्ल्यूसीएल के सीएमडी  मनोज कुमार, विशिष्ट अतिथि निदेशक (कार्मिक) डा. संजय कुमार, निदेशक तकनीकी (संचालन)  जे.पी. द्विवेदी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना)  ए.के. सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी  अजय मधुकर म्हेत्रे, संचालन समिति, कल्याण मण्डल सदस्यगण, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

Bhanupratappur College : भानुप्रतापपुर महाविद्यालय में डीसीए एवं पीजीडीसीए डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में सीएमडी श्री मनोज कुमार ने अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए सभी टीमों को बधाई देते हुए कहा कि खेल में हार-जीत से अधिक महत्वपूर्ण खेल भावना है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को भविष्य में और अधिक बेहतर खेल प्रदर्शन करने का आव्हान किया।

टूर्नामेंट में टीम चेम्पियनशिप एनसीएल की टीम ने जीता वहीं एसईसीएल की टीम उप-विजेता रही, वहीं मेंस डबल्स फाईनल में एसईसीएल के श्री ऋषिकेश पुरोहित व प्रबीर कुमार मण्डल विजेता रहे। वेटरन सिंगल में एसईसीएल मे मनोज सिंह विजेता रहे।

वेटरन डबल फाईनल में एसईसीएल के राजेश धुवे व सीएमपीडीआई के सतीश कुमार विजेता रहे। सभी अतिथियों ने विजेता ट्राफी एनसीएल तथा उप-विजेता ट्राफी एसईसीएल की टीम को प्रदान किया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU