उमेश डहरिया
korba ganesh festival : विसर्जन का दौर हुआ शुरू

korba ganesh festival : 10 दिन विराजे गणेश भगवान को दी गईं अंतिम विदाई
korba ganesh festival : कोरबा ...जिले में गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। वहीं अब कई स्थानों पर गणेश विसर्जन का दौर भी शुरू हो चुका है। इस कड़ी में हवन पूजन के साथ बप्पा को विदाई दी जा रही है। शहर में गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ की गूंज सुनाई दे रही है।
Donald trump : डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा गोल्फ क्लब में गोलीबारी के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में
गणेश चतुर्थी के शुभारंभ के साथ ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ पूजा पंडालों और घरों में गणेश मूर्ति की स्थापना की गई है। जहां भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गणेश चतुर्थी को लेकर बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
10 दिनों तक गणेश प्रतिमा स्थापना कर पूजा-अर्चना की जा रही है। हालांकि कई स्थानों में विसर्जन का क्रम भी शुरू हो चुका है। 5वें दिन से हवन पूजन कर बप्पा को विदाई दी जा रही है। सडक़ों पर बाजे-गाजे के साथ नाचते गाते विसर्जन करने वाले दिखाई पड़ रहे हैं। इन दिनों भारी बारिश से नदी, नाले उफान पर है।
korba ganesh festival : ऐसे में विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन की टीम भी अलर्ट है। विसर्जन स्थलों में निगरानी की जा रही है। साथ ही रेस्क्यू टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है