Korba Forest Department गांवों में घुसने के बजाय उल्टे पैर भागेंगे हाथी, जानिए क्यों ?

Korba Forest Department

Korba Forest Department अलार्म सुनकर गांवों में घुसने के बजाय उल्टे पैर भागेंगे हाथी

 

Korba Forest Department कोरबा। वन विभाग जंगली हाथियों को भगाने के लिए हाथी प्रभावित गांवों में उच्च क्षमता वाला अलार्म लगा रहा है, जो हाथियों के आने पर काफी तेज बजेगा और इसकी आवाज सुनकर हाथी गांव में घुसने के बजाय वापस लौट जायेंगे। इसकी शुरूआत कोरबा वनमंडल के हाथी प्रभावित कुदमुरा परिक्षेत्र से शुरू कर दी गई है। अब तक यहां के हाथी पीडि़त ग्राम गुरमा कटराडेरा गीत कुवांरी कल्मीटिकराए जिल्गा बरपाली कटकोना सहित लगभग एक दर्जन गांवों में अलार्म सिस्टम को लगाया जा चुका है, जबकि आगामी दिनों में और भी गांवों में अलार्म लगाया जाएगा।

कुदमुरा परिक्षेत्र के एक गांव में अलार्म लगाए जाने के बाद करतला, कोरबा, बालको नगर, पसरखेत परिक्षेत्र में विस्तार किया जाएगा। वन विभाग द्वारा इन परिक्षेत्रों के 72 गांवों का चयन किया गया है। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक गांव में लगाये जाने वाला अलार्म सिस्टम सोलर से संचालित होगा। इसकी विशेषता यह है कि जब भी हाथी रिहायसी क्षेत्र में आने की कोशिश करेगा, बस्ती में प्रवेश करने से पहले एक किमी दूर ही पता चल जाएगा। हाथियों का पता चलता ही काफी तेजी से अलार्म बजने लगेगा। तेज आवाज सुनते ही हाथी वापस लौट जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU