Kondagaon : थाना अनंतपुर पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों पर की चालानी कार्रवाई
Kondagaon : कोण्डागांव। जिले के थाना अनंतपुर में 26 सितंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार के निर्देश पर यातायात नियमों का पालन न करने वाले 14 व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। इस अभियान का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डांडे और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रूपेश कुमार के मार्गदर्शन में किया गया।
थाना प्रभारी अखिलेश धीवर और उनकी टीम ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अभियान चलाया। टीम ने छोटे और बड़े वाहनों को रोका और उनके गाड़ी से संबंधित दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान, कई वाहन चालकों के पास आवश्यक दस्तावेजों की कमी पाई गई। कुल 14 मामलों में मोटर व्हीकल एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए 4200 रुपए का चालान किया गया।
थाना प्रभारी अखिलेश धीवर ने इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि वाहन में रखे जाने वाले जरूरी दस्तावेज जैसे आरसी बुक, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, पोलूशन सर्टिफिकेट और परमिट की महत्ता पर जोर दिया। इसके साथ ही, पैदल चलने और मोटरसाइकिल चलाने के नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई।
Distribution of bicycles : कोमाखान में 61 छात्राओं को किया गया सायकल का वितरण
Kondagaon : अखिलेश धीवर ने जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि तेज रफ्तार, नशा कर वाहन चलाना और अन्य लापरवाहियों के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो रही है। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें ताकि सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।