kondagaon news today : धूमधाम से मनाया गया नवाखानी का पर्व, ईस्ट देवी देवताओं को अर्पित किए नए अनाज का भोग….देखे VIDEO

kondagaon news today :

धनेन्द्र निषाद

kondagaon news today : धूमधाम से मनाया गया नवाखानी का पर्व, ईस्ट देवी देवताओं को अर्पित किए नए अनाज का भोग

 

kondagaon news today : कोंडागांव !  कोण्डागांव जिले में नवाखानी पर्व धूमधाम से मनाया गया। बस्तर क्षेत्र के बुजुर्गो के अनुसार यह परम्परा क्षेत्र में वर्षो से मनाई जा रही है, किसान वर्ग सुबह अपनी खेतो से पूजा करके नए धान की बाली को अपनी ईष्ट देवी देवता को खुशहाली के लिए अर्पित किया करते है ।

 

इस दौरान ग्रामीण किसान अपने अपने घरो में नये धान के चावल गुड़ के साथ चिवड़ा या खीर को ईष्ट देवी देवता को भोग के रूप में चढ़ाते है फिर उसे प्रसाद के रूप के परिवार के सभी लोग ग्रहण कर बड़े बुजुर्गो का पूरा परिवार के आशीर्वाद प्राप्त करता है । ईष्ठो को नये अनाज चढ़ाये जाने वाले इस त्यौहार को नवाखानी पर्व के नाम से क्षेत्र के लोग हर वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है ।

 

Raipur Breaking : कलेक्टर्स-पुलिस अधीक्षक कांफ्रेंस के दूसरे दिन की समीक्षा बैठक शुरू, डीजीपी अशोक जुनेजा ने मुख्यमंत्री का किया स्वागत

kondagaon news today :  कोण्डागांव जिले में एक संयुक्त परिवार है जो एक साथ एकत्रित होकर नयाखानी पर्व को पिछले चार पीढ़ी से मनाते आ रहे हैं, वही चार पीढ़ी से इस परंपरा का निर्वहन करते आ रहे निषाद परिवार के सदस्यों ने बताया कि पूर्वजों से चली आ रही परंपरा को हर वर्ष की तरह बड़ी धूमधाम से मनाया गया है, आज हमारे परिवार में लगभग 375 से अधिक सदस्य हैं, नयाखानी पर्व को फरसगांव ब्लाक के ग्राम भुमका के एक जगह मनाते है।

Related News