Kondagaon collector : कल से शुरू होगा सड़क मरम्मत का कार्य
घाटी में प्रकाश व्यवस्था के लिए भी दिए निर्देश
Kondagaon collector : कोण्डागांव। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आज जिले के केशकाल नगर से घाटी तक सघन दौरा कर कल से शुरू हो रहे सड़क मरम्मत कार्य के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्देशित किया कि गुणवत्ता के साथ सड़क निर्माण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करें।
कलेक्टर ने आज दोपहर केशकाल घाटी के मोड़ में पहुंचकर सड़कों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों और ठेकेदारों से सड़क मरम्मत कार्य के लिए तैयारियों और कार्य शुरू करने में आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने घाटी में पानी के निकासी के लिए आवश्यक व्यवस्था के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
साथ ही घाटी में क्रैश बैरियर लगाने के कार्य को 15 अक्टूबर तक पूर्ण करने के हेतु निर्देशित किया। उन्होंने निर्माण कार्य के दौरान वाहनों के आवाजाही के लिए ट्रैफिक पुलिस, आरटीओ और थाना प्रभारी केशकाल को सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था हेतु निर्माण एजेंसी को संबंधित अधिकारियों के समन्यव से डायवर्सन प्लान बनाने और रूट चार्ट जारी करने के निर्देश दिए।
Kondagaon collector : साथ ही केशकाल घाटी में प्रकाश के लिये विद्युत व्यवस्था हेतु प्राक्कलन तैयार करने ई एंड एम पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ अविनाश भोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश डांडे, एसडीएम केशकाल अंकित चौहान और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी उपस्थित थे।