Kondagaon Collector : समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने दिए लापरवाही बरतने वाले एजेंसियों एवं अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश

Kondagaon Collector :

Kondagaon Collector :  कलेक्टर ने आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत स्वीकृत कार्यों के प्रगति की समीक्षा की

 

Kondagaon Collector :  कोण्डागांव। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के अंतर्गत जिले में स्वीकृत कार्यों के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को गंभीरता के साथ अपने दायित्वों को निर्वहन करते हुए अपूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने समीक्षा के दौरान निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों और निर्माण एजेंसियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

Related News

कलेक्टर श्री दुदावत ने प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत सभी जनपद पंचायतों में स्वीकृत सीसी रोड निर्माण, पुलिया, शेड, शौचालय, नाडेप, कचरा प्रबंधन, वर्मी शेड, नाली निर्माण, आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्यों के प्रगति की जानकारी। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनका मूल्यांकन पूर्ण कर यूसीसीसी शीघ्र उपलब्ध कराएं। उन्होंने कोण्डागांव जनपद अंतर्गत ग्राम नीलजी में स्वयं सहायता समूह के लिए वर्किंग शेड निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने पर निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी करने और सितंबर माह के अंत तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कड़ेनार में भी कार्य प्रारंभ नहीं होने पर एसडीएम को प्रकरण की जांच कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

Korea Sarva Vikas Samiti : पूर्व जिपं सदस्य देवेंद्र तिवारी ने कलेक्टर कोरिया से की मुलाकात

Kondagaon Collector :  कलेक्टर ने केशकाल जनपद पंचायत अंतर्गत निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए पूर्ण कार्यों की यूसीसीसी एक सप्ताह के भीतर भेजने के निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेक्टर ने बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद के अंतर्गत देवगुड़ी निर्माण, सामुदायिक व सांस्कृति भवन निर्माण, आदिवासी सामाजिक भवन निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान जनपद पंचायत फरसगांव में डीएमएफ मद से 20 देवगुड़ी निर्माण कार्य अब तक अपूर्ण होने पर सब इंजीनियर और एसडीओ को नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया और 30 सितंबर तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Related News