Kondagaon Breaking News : अंधेरे में डूबे जिले के तीन प्रमुख कार्यालय, जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही उजागर
Kondagaon Breaking News : कोण्डागांव। जिले के विकास के महत्वपूर्ण केंद्र माने जाने वाले कलेक्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और जिला पंचायत कार्यालय इन दिनों अंधेरे में डूबे हुए हैं। ये तीनों प्रमुख कार्यालय न केवल प्रशासनिक कार्यों का संचालन करते हैं, बल्कि जिले की विकास योजनाओं का भी निर्माण करते हैं। बावजूद इसके, इन कार्यालयों के चारों ओर लगे स्ट्रीट लाइट के होते हुए भी अंधेरा छाया हुआ है। महिनों से परिसर में लगे स्ट्रीट लाइट बंद पड़े हुए हैं।
जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही यहाँ स्पष्ट दिखाई देती है। जिन अधिकारियों के ऊपर इन सड़कों और स्ट्रीट लाइटों की देखभाल की जिम्मेदारी है, वे अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल हो रहे हैं। आम जनता और कर्मचारियों को अंधेरे की वजह से आने– जाने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
Kondagaon Breaking News : अंधेरे की वजह से कार्यालयों की सुरक्षा भी एक गंभीर सवाल बन गई है। किसी भी समय अनहोनी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इसके बावजूद प्रशासन ने अब तक इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।