KK Srivastava was presented in court: रिमांड पूरी के.के. श्रीवास्तव को कोर्ट में किया गया पेश… Ex CM भूपेश बघेल के हैं करीबी

रायपुर:पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले तांत्रिक के.के. श्रीवास्तव के 5 दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद आज सीजेएम गिरीश कुमार मंडावी की कोर्ट में पेश किया। तेलीबांधा थाना पुलिस ने 5 दिन की और रिमांड की मांग की है, जिस पर सीजेएम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है।

मामले की मुख्य बातें:

5 दिन की पूछताछ में श्रीवास्तव ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. उनके बयानों और तथ्यों में अंतर मिल रहा है. रायपुर पुलिस ने EOW (आर्थिक अपराध शाखा) को पत्र लिखकर नया मामला दर्ज करने की सिफारिश की. EOW भी के.के. श्रीवास्तव के खिलाफ अलग से केस दर्ज कर सकती है.