(Kitchen Shed Construction) किचन शेड निर्माण कार्य का विधि विधान से भूमि पूजन

(Kitchen Shed Construction)

(Kitchen Shed Construction) भवन में किचन शेड निर्माण के बाद समाज के लोगों को कार्यक्रम के लिए मिल जाएगा सर्वसुविधायुक्त भवन-विजय देवांगन

(Kitchen Shed Construction) धमतरी/ विंध्यवासिनी वार्ड में गोंडवाना भवन मे 6.45 लाख के लागत से किचन शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधि विधान से पूजा पाठ कर महापौर विजय देवांगन के मुख्य अतिथि,लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष राजेश ठाकुर,पार्षद दीपक सोनकर, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष आकाश गोलछा,मंडी सदस्य अनिता ठाकुर,एवं समाज जनों के विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

(Kitchen Shed Construction) समाज भवन में शेड निर्माण का भूमि पूजन होने पर समाज जनों ने महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,आयुक्त विनय पोयाम,एवं पूरे नगर निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया है।

(Kitchen Shed Construction) भूमि पूजन के पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर विजय देवांगन ने कहा की विध्यवासिनी वार्ड गोंडवाना भवन में शेड निर्माण के बाद क्षेत्र एवं समाज के लोगों को अपने मांगलिक कार्यक्रम करने और अन्य कार्यक्रमों के लिए काफी सुविधा प्रदान होगी।

इस भवन मे शेड निर्माण से लोगों को सुविधा मिलेगी और बहुत जल्द लोगों की सेवा के लिए तैयार होगा,भवन मे इसका उपयोग विभिन्न सांस्कृतिक सामाजिक कार्यक्रमों के रूप में भी कर सकते हैं।


महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार आदिवासी समाज के विकास और उनके हितों के सरंक्षण के लिए संकल्पित है. राज्य के 32 प्रतिशत आदिवासी समाज के लिये सरकार काम कर रही है.

आगे कहा कि, देश की आजादी की लड़ाई में आदिवासी समाज की अहम भूमिका है.शहीद वीर नारायण सिंह,गुण्डाधुर,रानी दुर्गावती सहित समाज के अनेक महापुरूष है जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया है.

इस दौरान समाज के प्रमुख शिवचरण नेताम जिला अध्यक्ष,आनंद राम ठाकुर संरक्षक,जयपाल सिंह ध्रुव तह.अध्यक्ष,संतोष ध्रुव कोषाध्यक्ष,डां.एआर ठाकुर जिला सलाहकार,शिव नेताम सामाजिक कार्यकर्ता,हरिशंकर मरकाम,कृष्णा नेताम,दिग्विजय सिंह,सविता नेताम,चंद्रकिरण नेताम,गीता नेताम,शांति नेताम,नंदा धुव्र,जनकराम नेताम,सहदेव राम मरकाम,संतोष मंडावी,सुदर्शन ठाकुर,धनीराम छेदभैया,हरिराम नेताम,टिकेश मंडावी,नीरज मंडावी,हेमंत पाले,रवि नेताम,शंकर नेताम, चंद्रप्रभा नेताम,दुर्गा नेताम,इंजीनियर लोमश देवांगन,टिकेश्वर साहू सहित समाज जन अधिक संख्या मे उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU