(Chairman of Agricultural Produce Market) किसानो के लिये बनेगा खाद गोदाम-गिरीश देवाँगन

(Chairman of Agricultural Produce Market)

राजकुमार मल

(Chairman of Agricultural Produce Market) किसानो के लिये बनेगा खाद गोदाम-गिरीश देवाँगन

(Chairman of Agricultural Produce Market)

(Chairman of Agricultural Produce Market) भाटापारा-कृषि उपज मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,कृषि मंत्री रविंद्र चौबे,खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवाँगन के आनुसंशा से मंडी से भेजे सभी प्रस्ताव पर स्वीकृति के उपरांत भाटापारा विधान सभा के धान उपार्जन केंद्र (Chairman of Agricultural Produce Market) पाटन,मोपका,धनेली,मिरगी,खेरी(क़),देवरी,धुर्राबांधा,मनोहरा,बनसंकरा,कामता,डोंगरिया,तुलसी,सिंगारपुर, गोढ़ी(टी),गाँव गाँव के धान उपार्जन केंद्रो में खाद गोदाम का निर्माण 500 मेट्रिक टन और इसी तरह धान उपार्जन केंद्र

(Chairman of Agricultural Produce Market) गुर्रा,केशला,निपानिया,टेहका,खेरा,पोसरी,मर्राकोना,धेकुना,दामाख़ेड़ा,,केसदा,मोहभट्टा में 200 मेट्रिक टन की छमता वाले खाद गोदाम सहित बोर खनन सह पम्प हाउस का निर्माण होगा,
खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवाँगन ने अनेक धान उपार्जन केंद्रो में खाद गोदाम का भूमिपूजन कर उपस्तिथ किसानो का तिरंगा गमछा पहना कर सम्मानित कर जन समुदाय को सम्बोधित करते हुये कहा कि किसान का बेटा भूपेश बघेल मुख्यमंत्री आपके आशीर्वाद से बना है,भूपेश बघेल स्वयं किसान होने के कारण किसानो की समस्याओं से पूरी तरह परिचित है,किसानों के हितार्थ सभी कार्य कराये जा रहे है !

खाद गोदाम निर्माण होने से किसानो को बहुत फ़ायदा होगा, मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा के सभी प्रस्ताव पर कार्य संपन किया जा रहा है आगे भी अनेक गाँवों के धान उपार्जन केंद्रो में किसान भवन और किसान कुटीर का निर्माण शीघ्र ही किया जायेगा,भाटापारा मंडी के द्वारा किसान हित में करोड़ों रुपयों के कार्य सम्पन्न कराया जा चुका है हमारी कांग्रेस सरकार में विकास के लिये पैसों की कोई कमीं नही होने देंग़े।

(Chairman of Agricultural Produce Market) कार्यक्रम के दौरान किसानो ने गाँव की अन्य समस्याओं से भी गिरीश देवाँगन ज़ी को अवगत कराया गया।कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी मंडी के ,ज़िला पंचायत के ,जनपद पंचायत,नगर पालिका के पदाधिकारी सहित सोसायटी अध्यक्ष,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष,युवक कांग्रेस,सेवादल,महिला कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्तिथ थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU