दुर्जन सिंह
बचेली। किरंदुल एनएमडीसी लिमिटेड की महत्वपूर्ण परियोजना बीआईओएम, किरंदुल कॉम्प्लेक्स में 02 अक्तूबर,2025 को परियोजना के प्रशासनिक भवन में महात्मा गांधी की 156वीं और लाल बहादुर शास्त्री जी की 122वी जयंती मनाई गई।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री रवीन्द्र नारायण, अधिशासी निदेशक ने दोनों महापुरूषों के फोटो चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पश्चात अतिथि ने गांधी और शास्त्री जी के जीवन और उनके देश के लिए दिए गए महान कार्यों को बताया। इसी प्रकार उपस्थित अतिथियों ने भी महापुरूषों के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि सर्वश्री के.पी.सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन), एम.सुब्रमण्यन,महाप्रबंधक (विद्युत) संयंत्र, एस.के.कोचर, महाप्रबंधक (खनन), पी.बी.एंटोनी, महाप्रबंधक (सामग्री), धीरेन भूषण,महाप्रबंधक (खनन), मो.तनवीर जावेद, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन),एस.के.पांडे, उप महाप्रबंधक (सिविल), एस.के.पाल, सहा.महाप्रबंधक (मानव संसाधन), अवनीश शर्मा, उप महाप्रबंधक (पर्यावरण), संजय पाटील, सहा.महाप्रबंधक (राजभाषा) सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।
किरंदुल परियोजना प्रबंधन ने मनाई गांधी-शास्त्री जयंती

03
Oct