Kirandul Project NMDC किरंदुल परियोजना ने शानदार उत्‍पादन कर रचा इतिहास

Kirandul Project NMDC

दुर्जन सिंह

 

Kirandul Project NMDC किरंदुल परियोजना ने शानदार उत्‍पादन कर रचा इतिहास

 

Kirandul Project NMDC

Kirandul Project NMDC बचेली !  किरंदुल – एनएमडीसी लिमिटेड की वृहत परियोजना किरंदुल ने मुख्य महाप्रबंधक, श्री पद्मनाभ नाईक के उत्‍कृष्‍ट, गुंजायमान एवं परिणामोन्‍मुखी नेतृत्‍व में वित्‍तीय वर्ष 2023-24 में लौह अयस्‍क उत्‍पादन एवं प्रेषण में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करते हुए नए कीर्तिमान स्‍थापित किए हैं ।

Kirandul Project NMDC परियोजना ने वर्ष 2023-24 में आरओएम उत्‍पादन 151.03 लाख टन, कुल उत्‍खनन 185 लाख टन, एलसीएफ उत्‍पादन 163.37 लाख टन, एलसीएफ प्रेषण 157.34 लाख टन,11/बी खदान का आरओएम उत्‍पादन 59.23 लाख टन, कुल उत्‍खनन 11/बी का 71.12 लाख टन, एसपी-। उत्‍पादन 80.90 लाख टन का उच्‍चतम निष्‍पादन किया है जो परियोजना के स्‍थापना से लेकर अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ निष्‍पादन है। ये सभी आंकड़े पिछले वर्षों की तुलना से अधिक है और परियोजना के नेतृत्‍व और बेहद उत्‍कृष्‍ट टीम प्रबंधन के परिचायक हैं ।

Kirandul Project NMDC इसके अलावा परियोजना ने वर्ष 2023-24 के दौरान माह, तिमाही, छमाही एवं वर्ष में उत्‍पादन एवं प्रेषण में कई कीर्तिमान हासिल किए हैं।

Kirandul Police किरन्दुल पुलिस ने शहर में अशांति फैलाने वाले बदमाशों को भेजा जेल

परियोजना के उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन के लिए श्री पद्मनाभ नाईक, मुख्‍य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख ने सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हम और नई पहलों की शुरूआत करते हुए आने वाले वर्षों में भी कईं कीर्तिमान हासिल करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU