Kirandul Police किरन्दुल पुलिस ने शहर में अशांति फैलाने वाले बदमाशों को भेजा जेल

Kirandul Police

दुर्जन सिंह

 

Kirandul Police किरन्दुल पुलिस ने बाहर से आकर शहर में रहने व शहर में अशांति फैलाने वाले बदमाशों को भेजा जेल

 

Kirandul Police बचेली/ किरंदुल ! जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम एवं असामजिक गतिवधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव राय जिला दन्तेवाड़ा के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी कपिल चंद्रा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू के नेतृत्व में किरंदुल पुलिस असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है।

Kirandul Police इसी तारतम्य में किरंदुल नगर में शराब सेवन कर रात्रि तक घुमने, नगरवासियों के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार कर हो-हल्ला करने व शहर में अशांति फैलाने वाले 03 बदमाशों क्रमशः – (01.) सम्राट हरिजन पिता सूरज हरिजन उम्र 27 वर्ष मूल पता मुर्ताहण्डी कोटपाड़ थाना चांदली जिला कोरापुट (उडीसा) हॉल- मलप्पा कैम्प करण हरिजन के घर किरन्दुल, थाना किरन्दुल, जिला- दंतेवाड़ा (छ.ग.)।

CG Breaking बस्तर के गांवों के विकास के मार्ग में आईईडी सबसे बड़ा बाधक: – गृह मंत्री शर्मा

Kirandul Police  (02.) सागर बिनीया उर्फ सोनू पिता सदानंद बिनीया उम्र 25 वर्ष निवासी- पुराना भठटीपारा वार्ड के 07 किरन्दुल, थाना किरन्दुल, जिला दंतेवाड़ा (छ0ग0)। (03.) सिनू रेड्डी पिता राजाराम रेड्डी उम्र 29 वर्ष निवासी- नया मुण्डा जगदलपुर, हॉल- गजराज कैम्प वार्ड क.03 किरन्दुल, थाना किरन्दुल, जिला दंतेवाड़ा (छ.ग.) के विरुद्ध धारा- 151 जा.फौ. के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU