: हिंगोरा सिंह :
लखनपुर थाना इलाके में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. वहीं इस हमले में एक युवक भी घायल हो गया है. घटना लखनपुर इलाके के रजपुरीकला पखनापारा का है.

मामला 28 जुलाई का बताया गया है रात लगभग 9:30 बजे चार पांच दोस्त मिलकर खाने पीने के दौरान हंसी मजाक कर रहे थे।
सभी दोस्त अपने-अपने घर जाने लगे इसी दौरान चिंटू राम प्रजापति ने घर से चाकू लाकर सुदर्शन दास पिता सुखलाल दास के कमर में हमला किया।
घायल सुदर्शन दास दोस्तों को बुलाने गया वहीं मौके से भाग रहे मदन सिंह पिता माखन सिंह को दौड़ने लगा।
सुदर्शन दास और अन्य साथियों के द्वारा मदन सिंह की खोजबीन की गई परंतु कुछ पता नहीं चला। 29 जुलाई आज सुबह पकनापरा स्थित बास झुरमुट नीचे मदन सिंह का खून से लथपथ शव देखा गया और पुलिस को सूचना दी गई। आशंका का जताई जा रही है कि चिंटू राम प्रजापति ने चाकू मार कर मदन सिंह की हत्या कर दी है। सूचना उपरांत लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद से चिंटू राम प्रजापति फरार है।