दुर्ग। जिले में एक युवती की हत्या कर उसके शव को आग के हवाले कर दिया गया। सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने नहर के पास जली हुई लाश देखी और तुरंत पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
घटना उतई थाना क्षेत्र के पुरई गांव की है। ग्रामीणों के अनुसार, करगाडीह रोड की झाड़ियों में जले हुए शव को सबसे पहले सुबह टहलने वालों ने देखा। इसके बाद पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा करना शुरू किया।

प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई होगी। इसके बाद सबूत छिपाने के लिए आरोपी ने शव को जला दिया। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद हर छोटे-बड़े निशान की जांच कर रही है।
पुलिस क्षेत्र के लोगों से पूछताछ कर रही है और युवती की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि मामले का जल्द खुलासा होगा। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी बारीकी से जांच हो रही है।