Kharsia News : कन्या विवाह भवन में नवनिर्मित कमरों के दानदाताओं ने निकाली अपने नाम की पर्ची

Kharsia News : कन्या विवाह भवन में नवनिर्मित कमरों के दानदाताओं ने निकाली अपने नाम की पर्ची

 

सभी दानदाताओं का आभार जताया ट्रस्ट के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने

Kharsia News : खरसिया । अग्रसेन जनकल्याण ट्रस्ट द्वारा हरिराम सुल्तानिया कन्या विवाह भवन में ट्रस्टियों, संचालन समिति और दानदाताओं की एक बैठक सोमवार को आयोजित की गई थी कन्या विवाह भवन के ऊपर बने 12 कमरे जो कि दानदाताओं के सहयोग से बनवाये गए है उन कमरों को दानदाताओं की मौजूदगी में चिट (पर्ची) के माध्यम से स्वयं

https://jandhara24.com/news/153868/border-security-force-requirement/

Kharsia News : अपने अपने कमरे की पर्ची निकालकर अपने पूर्वजो की याद में बनवाये कमरों का स्थान सुरक्षित किया उसके बाद सभी लोगों ने नवनिर्मित कमरों और मिनी हाल को देखा मौजूद सभी दानदाताओं ने प्रसन्नता पूर्वक कहाँ अग्रसेन जनकल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल के नेतृत्व में कन्या विवाह भवन का शानदार नवनिकरण कर बड़े होटल

की तर्ज पर इसका पुनःनिर्माण किया गया भविष्य में भी समाज हित में जो भी कार्य किया जाएगा उसमें भी हमारी और से पूरा सहयोग किया जाएगा।
ट्रस्ट के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने बताया हरिराम सुल्तानिया कन्या विवाह भवन में 12 कमरे और एक मिनी हाल दानदाताओं के सहयोग से प्राप्त हुआ है जिसमे 12 कमरों

TOP 10 News Today 19 April 2023 : अतीक-अशरफ के हत्यारों की आज पेशी, TMC नेता मुकुल रॉय BJP में होंगे शामिल, अदाणी समूह पर एक साल में बढ़ गया 21 फीसदी कर्ज…समेत देश दुनिया की 10 बड़ी खबरे

के दानदाताओं के नाम इस प्रकार से है। किरोड़ीमल अग्रवाल, सुषमा इंटरप्राइजेज, अंगूरी देवी अग्रवाल कतौद वाले, प्रभात लाठ, राजेश अग्रवाल (दवाई) किरोड़ीमल दीनदयाल, रमेश अग्रवाल नवापारा वाले, संतोष अग्रवाल किरारी, हनुमान प्रसाद केवलराम फगुरम, डॉ आरसी अग्रवाल, अरुण कुमार जयप्रकाश शीतला नगर, सुरेश

अग्रवाल (एमआर नागपुर) और एक मिनी हाल बिहारी दयाकिशन से बंटी अग्रवाल के सहयोग से प्राप्त हुआ है हम इन सभी दानदाताओं के सहयोग के लिए बहुत बहुत आभारी है। इसका लोकार्पण श्री उमेश पटेल (कैबिनेट मंत्री छ.ग. शासन) के मुख्य आतिथ्य में एवं श्री अमर अग्रवाल (पूर्व कैबिनेट मंत्री छ.ग. शासन) की अध्यक्षता एवं

श्रीमति राधा सुनिल शर्मा (नगर पालिका अध्यक्षा) के विशिष्ट आतिथ्य में 22 अप्रैल 2023 को सुबह 11 बजे सम्पन्न होगा। इसके साथ ही ट्रस्ट के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने कहां अग्रसेन भवन के पीछे वाला हिस्से का भी नवनिकरण किया जा रहा है जिसमे 7 कमरे, हाल, किचन, स्टोर रूम इत्यादि का निर्माण भी तेजी से चल रहा है

आने वाले 6 माह में इसको भी कंप्लीट कर लिया जाएगा। आज हुई बैठक में ट्रस्ट और संचालन समिति में प्रमुख रूप से अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल (एलआर), सचिव बजरंग अग्रवाल (कोटमी), कोषाध्यक्ष श्री सुल्तानिया, अशोक ऐरन, शिव अग्रवाल, राजेश घंसु, विमल एसएन, सुनील सुल्तानिया, अतुल अग्रवाल, मुकेश मित्तल, हनुमान अग्रवाल, प्रहलाद बंसल, नितिन अग्रवाल, स्वपनील बिंदल, प्रखर अग्रवाल मौजूद रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU