Kharora Nagar : खरोरा नगर का कालोनी अब गुरूचरण भाटिया कालोनी के नाम से जाना जाएगा
Kharora Nagar : 20 फीट चौड़ा और लगभग 150 मीटर (लगभग 400 फीट ) लंबा मुख्य मार्ग से कालोनी तक लाखो की जमीन विधायक प्रतिनिधि ने दान की.

https://jandhara24.com/news/153868/border-security-force-requirement/
Kharora Nagar : खरोरा वार्ड क्रमांक 8 मे विधायक प्रतिनिधि रविंद्र बबलू भाटिया ने 20 फीट चौड़ा और लगभग 150 मीटर (लगभग 400 फीट ) लंबा मुख्य मार्ग से कालोनी तक लाखो की जमीन दान की जिससे सैकड़ो परिवार को
TOP 10 News Today 19 April 2023 : अतीक-अशरफ के हत्यारों की आज पेशी, TMC नेता मुकुल रॉय BJP में होंगे शामिल, अदाणी समूह पर एक साल में बढ़ गया 21 फीसदी कर्ज…समेत देश दुनिया की 10 बड़ी खबरे
इससे पक्की सड़क मिलेगी. वहीँ इससे खुश होकर
कालोनी वासियों ने नगर पंचायत अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ओर कॉलोनी को स्वर्गीय गुरुचरण सिंह भाटिया के नाम पर करने की मांग की.
जिसके तहत परिषद की बैठक में यह एजेंडे मे शामिल था जिसे पुरा परिषद ने सर्वसम्मति से इस कालोनी का नाम गुरुचरण भाटिया नगर पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित

किया,, वहीं पुरे कालोनी वासियों में खुशी का माहौल है!
यह जमीन स्व गुरूचरण सिंह भाटिया के पुत्र रविंदर बबलू भाटिया के नाम पर है जो वर्तमान में वार्ड 8 के पार्षद प्रतिनिधि और विधायक प्रतिनिधि भी है और अनुमानित
दानस्वरूप रास्ते की दी हुई जमीन की कीमत लगभग 20-25 लाख रूपए आंकी गई है को विधिवत अपने हस्ताक्षर से उक्त जमीन पर आम सार्वजनिक उपयोग के लिए मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को दस्तावेज दिया गया.
वहीँ बबलू भाटिया के बड़े भाई गुरुमीत सीटू भाटिया और बबलू भाटिया ने परिषद के समक्ष सौंप दिया!
समाजसेवी थे गुरुचरण सिंह भाटिया
स्व.गुरूचरण सिंह भाटिया ग्राम पंचायत खरोरा के 15 साल उपसरपंच और ग्राम सभा अध्यक्ष रहे, और समाज सेवी के साथ खरोरा बस्ती में लोगों के साथ बहुत ही जुड़ाव रहा है!