Kharsia शिक्षिका कौशिल्या नन्दागौरी की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार द्वारा विदाई समारोह का आयोजन

Kharsia

Kharsia शिक्षिका कौशिल्या नन्दागौरी की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार द्वारा विदाई समारोह का आयोजन

 

Kharsia खरसिया। माध्यमिक शाला बांसमुड़ा में पदस्थ शिक्षिका  कौशिल्या नन्दागौरी की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी, संकुल प्राचार्य, विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक तथा अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में विदाई समारोह का आयोजन कर उनका सम्मान किया गया।

Kharsia गौरतलब है कि खरसिया विकासखंड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बांसमुड़ा में पिछले लगभग 18 वर्षों से शिक्षक (एलबी) के पद पर कार्यरत श्रीमती कौशिल्या नन्दागौरी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर 30 अप्रैल को शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुई हैं। 3 मई को विद्यालय परिवार द्वारा उनकी सेवानिवृत्ति पर सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन खरसिया के विकासखंड शिक्षा अधिकारी शैलेश देवांगन, पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी और संकुल प्राचार्य एल एन पटेल, विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक प्रदीप साहू, मध्यान्ह भोजन के नोडल अधिकारी गुलाबसिंह कंवर सहित संकुल अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाओं की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक आनंद शंकर द्विवेदी ने सेवानिवृत्त शिक्षिका के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका जन्म 25 अप्रैल 1962 को हुआ है।

 

शिक्षा विभाग में उनकी प्रथम नियुक्ति 11 फरवरी 1999 को शिक्षाकर्मी वर्ग 03 के पद पर घरघोड़ा विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला कुडुमकेला में हुई थी। 7 अगस्त 2006 को उनकी पदोन्नति शिक्षाकर्मी वर्ग 02 के पद पर करते हुए उन्हें पूर्व माध्यमिक शाला बांसमुड़ा में पदस्थ किया गया। इस शाला में लगभग 18 वर्षों तक सेवा देने के बाद वे 30 अप्रैल 2024 को सेवानिवृत्त हुई हैं। इस दौरान उन्होंने पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन किया।

Korba Prajapita Brahmakumari Divine University प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में 10 दिवसीय चिल्ड्रेन्स पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट समर कैंप 5 से

Kharsia  विदाई सह सम्मान समारोह में उपस्थित अतिथियों ने सेवानिवृत्त शिक्षिका  कौशिल्या नन्दागौरी का शॉल और श्रीफल देकर सम्मान किया। इस अवसर पर संकुल केंद्र मदनपुर के शैक्षिक समन्वयक सुरजभान पटेल, ग्राम पंचायत बांसमुड़ा की सरपंच श्रीमती देवकुमारी राठिया, शिक्षिका  कंचन साहू, ज्योति वर्मा के अलावा ओ पी पटेल, हीरालाल मेहर, वीरेंद्र महिलांगे, श्रीमती बालेश्वरी महिलांगे, सत्यप्रकाश राठौर, अनुज प्रधान, रेणुका राठिया, अश्वनी खैरवार, योगेश्वरी वर्मा सहित संकुल अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के शिक्षकगण और स्व सहायता समूह के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU