Korba Prajapita Brahmakumari Divine University प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में 10 दिवसीय चिल्ड्रेन्स पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट समर कैंप 5 से

Korba Prajapita Brahmakumari Divine University

उमेश डहरिया

 

Korba Prajapita Brahmakumari Divine University प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में 10 दिवसीय चिल्ड्रेन्स पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट समर कैंप 5 से

 

Korba Prajapita Brahmakumari Divine University कोरबा। प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवाकेंद्र विश्व सद्भावना भवन टी. पी. नगर में दस दिवसीय चिल्ड्रेन्स पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट समर कैंप 5 से 15 मई तक आयोजित किया जा रहा है। शिविर में विविध प्रकार के प्रशिक्षण मेडिटेशन, इम्प्रुव सेल्फ कॉन्फिडेंस, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, एरोबिक्स डांस, फायरलेस कुकिंग, क्विज कॉम्पिटिशन और भी कई एक्टिविटीज कराए जाएंगे, जिससे बच्चों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और विशेष रूप से आध्यात्मिकता का विकास हो।

Korba Prajapita Brahmakumari Divine University वर्तमान समय में बच्चे हर क्षेत्र में पारंगत हो जाते हैं लेकिन आत्म बल व आध्यात्म बल की कमी के वजह से उनकी आत्मशक्ति क्षीण हो जाती है और सही निर्णय नहीं ले पाते है। संस्था की संचालिका ब्रम्हाकुमारी रुक्मणी दीदी ने बताया कि ये शिविर कई मायनो में बच्चों के लिया लाभकारी है।

मेडिटेशन मानव की आवश्यकता हो गई है। छोटे हो या बड़े सभी को आजकल डिप्रेशन होता जा रहा है। मेडिटेशन ऐसी कला है जिससे आत्मा के गुणों का संपूर्ण विकास होता है। उन्होंने नगर के सभी बच्चों से इस शिविर का लाभ लेने की अपील की है। प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है। शिविर में 7 से 15 वर्ष के बच्चे भाग ले सकते है।

Korea कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर मतदान दलों को किया रवाना

सुबह 8 से 9:30 बजे तक प्रशिक्षण का समय निर्धारित किया गया है। पंजीयन के लिए विद्यार्थी का नाम, उम्र, मोबाईल नं., पता की जानकारी वॉटसएप नंबर 9406384864 पर भेजकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU