0 भव्य कलश यात्रा के साथ उत्साहपूर्ण आयोजन
खरोरा। खरोरा नगर के नवनिर्मित थाना परिसर में आज नर्मदेश्वर महादेव और हनुमान लला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य और भक्तिमय आयोजन संपन्न हुआ। इस पवित्र अवसर पर नगरवासियों का उत्साह चरम पर था। तपती दोपहरी में नगर की शिव भक्त महिलाओं ने थाना प्रभारी श्री कृष्णकुमार कुशवाहा और उनके परिवार के साथ मिलकर मुख्य यजमान की भूमिका निभाते हुए एक विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए मां शीतला मंदिर, मां महामाया मंदिर, सात बहनियां दाई, और ठाकुरदेव मंदिर पहुंची। वहां विधि-विधान से पूजा-अर्चना के पश्चात् कलश में पवित्र जल भरकर उसे थाना परिसर में लाया गया।
इस धार्मिक आयोजन में नगर पंचायत खरोरा के उपाध्यक्ष सुमित सेन, पूर्व अध्यक्ष अनिल सोनी, रामराज परिवार के अध्यक्ष देवेंद्र पंसारी, पार्षद जय प्रकाश वर्मा, तामेश्वर मरकाम, लीला देवांगन, अम्बिका बंछोर, पार्षद प्रतिनिधि गोपी (बाबा) नशीने, पूर्व पार्षद कपिल नशीने, भूपेंद्र सेन, भरत कुंभकार, पूर्व पार्षद विकास ठाकुर, पत्रकार अभिलाष अग्रवाल, निहाल देवांगन, खोमेश्वर यादव, सावन पमवानी, मदन देवांगन, और आरक्षक सुरेंद्र चोहान सहित नगर की सैकड़ों महिलाएं और नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
कलश यात्रा के दौरान भक्ति भजनों और जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि नगरवासियों के बीच सामाजिक एकता और सहभागिता का भी शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया। प्राण प्रतिष्ठा समारोह 23 अप्रैल तक पूजा पाठ होगा और 23 अप्रैल को भव्य भंडारा का आयोजन होना है ।