MBBS : 20 साल की उम्र में MBBS बने नावेद अहमद फ़ारूक़ी
नावेद अहमद 20 साल की उम्र में नीट की पढ़ाई क्लियर कर रायगढ़ एमबीबीएस कॉलेज में दाखिला लिया
MBBS : खरोरा ! नावेद अहमद ने बताया मेरा बचपन से ही सपना था कि मैं डॉक्टर बनु 12वीं में मेरे 76 पर्सेंट आए थे जिसे देखकर मैं थोड़ा मायूस हो गया कि मैं कर पाऊंगा या नहीं लेकिन मेरे मां-बाप ने मुझे बहुत सपोर्ट किया और मेरे कहने पर मेरा दाखिला 12वीं के बाद आकाश कोचिंग में करा दिया जहां मैं नीट की पढ़ाई करता था पहली बार एग्जाम में मेरा रैंक नहीं लग पाया जिससे मुझे फिर से मायूसी का सामना करना पड़ा लेकिन मैं फिर भी हार नहीं मानी मैंने अपने पिताजी से कहा मुझे एक आखरी मौका चाहिए अपने आप को साबित करने का उसके बाद मेरे पिताजी ने मुझ पर एक बार फिर से भरोसा कर मुझे दूसरा मौका दिया और मैं रात और दिन मेहनत कर मैंने नीट का एग्जाम क्लियर कर लिया !
वही उनके पिता ने बताया कि मेरा सपना मेरे बच्चे ने पूरा किया ये मेरे लिए भी बहुत गर्व की बात है मेरा फ़ोन हमेशा बधाई संदेश से भरा रहता है मैं बेहद खुश हूँ !
मेरे पिता डॉ इज़हार अहमद भी रिटायर्ड मलेरिया इंस्पेक्टर है मैं उन्हें भी धन्यवाद देता हूँ की उनके मार्गदर्शन से मेरे बेटे ने ये मुक़ाम हासिल किया है ।
मैं मेरे और मेरे ख़रोरा प्रेस क्लब के सदस्यों की ओर से नावेद अहमद को बधाई देता हूँ और उन्हें उज्ज्वल भविस्य की कामना करता हूँ – अद्यक्ष श्याम अग्रवाल
MBBS : मेरे ख़रोरा नगर का बच्चा mbbs डॉक्टर बना है मेरे लिए इससे गर्व की बात और क्या हो सकती है मैं पूरे नगर की ओर से नावेद अहमद और उनके परिवार को बधाई देता हूँ – नगर अद्यक्ष अनिल सोनी