khairagarh news-लिमेश्वरी का चल रहा जोर शोर से प्रचार

भाजपा ने क्षेत्र क्रमांक 7 से लिमेश्वरी हेमू दास साहू को दी है जिला पंचायत सदस्य की टिकट

खैरागढ़। मुढ़ीपार जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से बेहद सरल सहज छवि की भाजपा प्रत्याशी पूर्व जिला पंचायत सभापति लिमेश्वरी हेमू साहू का जोर-शोर से डोर टू डोर प्रचार प्रसार चल रहा है।
गौरतलब है कि भाजपा ने मूढ़ीपार क्षेत्र क्रमांक 7 से पार्टी की बीते दो दशक से निरंतर सक्रिय अनुभवी नेता और पूर्व में अविभाजित राजनांदगांव की जिला पंचायत सभापति रह चुकी लिमेश्वरी साहू को जिला पंचायत सदस्य की टिकट दी है।
इस पूरे क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी लिमेश्वरी साहू को उनके बेहद सरल सहज स्वभाव और शानदार छवि का भी भरपूर लाभ मिल रहा है क्योंकि वो बीते 15 से 20 वर्षों से राजनीति में सक्रिय होकर सेवा भावना के उद्देश्य के साथ आम जनता और हर वर्ग की सेवा के लिये सदैव समर्पित और सक्रिय रही है वही उनकी सरल सहज छवि एवं आम जनता के बीच लोकप्रियता का भी मतदाताओं में जबरदस्त प्रभाव है। गौरतलब है कि भाजपा नेत्री लिमेश्वरी साहू और उनके पति हेमू साहू जरूरत पडऩे पर हर जरूरतमंद की मदद के लिए तत्पर रहते हंै जिसका लाभ भी उन्हें डोर टू डोर जनसंपर्क में ग्रामीणों से भरपूर मिल रहा है। वही उनके खुद के साहू समाज सहित अन्य सभी समाज में भी उनकी अच्छी खासी पकड़ है और खास बात ये है कि मूढ़ीपार क्षेत्र क्रमांक 7 में अगर सभी वर्गों के लोगों के बीच लिमेश्वरी साहू ने अपनी मजबूत पकड़ बरकरार रखी। इस दौरान लिमेश्वरी साहू प्रत्येक गांव में बुजुर्गों, महिलाओं से लेकर युवा वर्ग से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं।
हर वर्ग के हित में बेहतर काम करना मेरा लक्ष्य : लिमेश्वरी साहू
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 मूढ़ीपार से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी पूर्व जिला पंचायत सभापति लिमेश्वरी हेमू साहू ने प्रचार के दौरान कहा कि पूरे मूढ़ीपार जिला पंचायत क्षेत्र में हर वर्ग के हित में बेहतर काम करना मेरा लक्ष्य है और सभी की सेवा करने के उद्देश्य से मैं चुनाव लड़ रही हूं। लिमेश्वरी ने कहा कि जब वो गांव गांव प्रचार करने जा रही है तो उन्हें पूरे क्षेत्र की जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद लगातार मिल रहा है.
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 मूढ़ीपार से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी लिमेश्वरी साहू की हर वर्ग के बीच उनकी लोकप्रियता और सरल सहज स्वभाव की वजह से लोग उनका हर गांव में जोशीला स्वागत सत्कार कर चुनाव में बड़ी जीत का आशीर्वाद भी दे रहे हैं।

Related News