Khadgwa police : खड़गवा पुलिस ने आने वाले त्यौहारों को लेकर आयोजित की शांति समिति की बैठक

खड़गवा पुलिस ने आने वाले त्यौहारों को लेकर आयोजित की शांति समिति की बैठक

प्रतापपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक म जिला सूरजपुर के द्वारा क्षेत्र में शांति बनाये रखने के लिए शांति समिति के बैठक कराने के संबंध में मौखिक / लिखित आदेश देने पर आने वाले अग्रीम त्यौहारों हिन्दु समुदाय के होली, मुस्लिम समुदाय के ईद, ईसाइ समुदाय का चालिसा, को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये आदेशित करने पर आज दिनांक 07.03.2025 को चौकी खड़गवां थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुर छ.ग. में श्रीमान अनुविभागीय दण्डाधिकारी प्रतापपुर श्रीमति ललिता भगत, श्रीमान कार्यपालिक
दएडाधिकारी प्रतापपुर सालिक ग्राम गुप्ता, के उपस्थिती में शांति समिति का बैठक कराया गया जो चौकी क्षेत्र से आये जनप्रतिनिधियों श्री सुरेश चक्रधारी जनपद सदस्य खड़गवां, ज्वाला प्रसाद सिंह सरपंच केरता, अजय सिंह सरपंच खड़गवां, गोविन्द यादव सचिव खड़गवां जलजीत सिंह सरपंच पंपापुर, राजेन्द्र प्रताप सिंह सरपंच पति माड़ी ड़ाड रामखेलावन सिंह पूर्व सरपंच खड़गवां, सम्फलाल सिंह सरपंच मानपुर, गोर्वधन सिंह सरपंच पति सुखदेवपुर, एवं गणमान्य नागरिक विश्वजीत सोनी,विवेक चक्रधारी, संतोष यादव, छत्तरलाल, उदयभान यादव, अंशु जायसवाल, शैलेन्द्र जायसवाल, ओमप्रकाश सिंह, सकुन सिंह , रामचंन्द्र सिंह कवलसाय यादव, महेश सिंह, करीमन सिंह, नन्दलाल, मुकेश कुमार , जागीद यादव, गंगा प्रसाद एवं चौकी क्षेत्र से आये सभी ग्रामों के सरपंच एवं ग्रामीणो, जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में आने वाले त्यौहार को अच्छा से मनाने के लिये चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल के द्वारा समझाईस देकर शांति समिति का बैठक संम्पन कराया गया हैं। कार्यक्रम में चौकी के सभी अधि०/कर्म० उपस्थित रहे।