Interstate ganja smuggler : अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर पर केशकाल पुलिस ने बड़ी कार्यवाही

Interstate ganja smuggler :

Interstate ganja smuggler : गांजा तस्करी करने वाले 02 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, केशकाल पुलिस की बड़ी कार्यवाही

 

आरोपी के कब्जे से 36240 किलोग्राम गांजा कीमत करीबन 362400 रूपये एवं सफेद कलर के महेन्द्रा कम्पनी का बोलेरो पीकप वाहन कमांक OD 10 Y 4130 किगती लगभग 05 लाख कुल 862400 की समाग्री जप्त, 02 आरोपी गिरफ्तार

Interstate ganja smuggler : कोण्डागांव। अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर पर केशकाल पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने महेन्द्रा बोलेरो पीकप वाहन से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 36,240 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 3,62,400 रुपये बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देश पर, अति पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डाण्डे और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भूपत सिंह धनेश्री के मार्गदर्शन में केशकाल पुलिस टीम ने नियमित रूप से चेक पोस्ट स्थापित कर गहन चेकिंग की जा रही है। हाल ही में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद महेन्द्रा बोलेरो पीकप वाहन, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर OD 10 Y 4130 है, अवैध गांजे के साथ एनएच 30 से उड़ीसा से रायपुर की ओर जा रहा है।

इसके बाद थाना प्रभारी विकास बघेल के नेतृत्व में चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने वाहन की जांच की। जांच के दौरान, पुलिस ने वाहन के ट्रॉली के नीचे एक विशेष चेम्बर पाया, जिसमें भूरे रंग के सेलोटेप से पैक किए गए 17 पैकेट गांजा छिपा हुआ था।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तपन खोसला (28) और सुरज मतरा (28) के रूप में हुई, जो दोनों कोरापुट, उड़ीसा के निवासी हैं। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वे गांजे की तस्करी के लिए इस वाहन का उपयोग कर रहे थे।

Bilaspur Crime News : ग्राम कर्रा में दिल दहला देने वाली घटना, पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट….पढ़िए क्या है मामला

Interstate ganja smuggler : पुलिस ने गांजे और वाहन को विधिवत जप्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विकास बघेल के अलावा राउनि हेमंत देवांगन, प्रधान आरक्षक संजय बिसेन, ईश्वर नेताम और अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related News