Kedarnath Helicopter Crash: गौरीकुंड के पास हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश… 7 लोगों की मौत

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एक दर्दनाक हेलिकॉप्टर हादसा हो गया. रविवार सुबह गौरीकुंड के पास एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 2 साल का बच्चा भी शामिल है.

 

 

हादसा रविवार सुबह लगभग 5:30 बजे का बताया गया है. रूद्र प्रयाग के गौरीकुंड के जंगल के पास हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ. हेलीकॉप्टर में श्रद्धा राजकुमार जायसवाल, काशी, राजकुमार सुरेश जायसवाल, विक्रम , विनोद देवी, तुष्टि सिंह, और पायलट राजवीर सिंह चौहान सवार थे.  घटना की जानकारी होते ही  एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई. हादसे के बाद अगले आदेश तक हेलिकॉप्टर सेवा को रोक दिया गया.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है. सोशल मीडिया में उन्होने लिखा-जनपद रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूँ।