कवर्धा के पंडरिया थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मामूली बाइक ठोकर को लेकर सात लोगों ने मिलकर एक युवक की सरेराह बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोपियों ने न केवल उसे लात-घूंसे मारे, बल्कि तालाब किनारे झाड़ियों में ले जाकर जान से मारने की भी कोशिश की।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी युवक को बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि वीडियो सामने आने के बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए। घटना ने इलाके में आक्रोश पैदा कर दिया है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि खुलेआम हिंसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में इतनी देरी क्यों हो रही है।