Kawardha Collector : कवर्धा कलेक्टर ने भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा और ईथेनॉल उद्योग की समीक्षा बैठक ली

Kawardha Collector :

Kawardha Collector : कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा और ईथेनॉल उद्योग की समीक्षा बैठक ली

 

Kawardha Collector : कवर्धा। कलेक्टर  जनमेजय महोबे ने आज भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के प्रशासनिक भवन कार्यालय में भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा और पीपीपी मोड में स्थापित ईथेनॉल प्लांट की समीक्षा बैठक ली।

कलेक्टर ने आगामी पेराई सीजन 2024-25 के तैयारियों एवं मैन्टेनेन्स कार्याे की भी समीक्षा की गई। बैठक में एमडी श्री शर्मा ने बताया कि शक्कर कारखाना द्वारा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार रिपेयर एवं मैन्टेनेन्स कार्यो को संपादित किया जा रहा है, जो निर्धारित अवधि में पूर्ण कर लिया जाएगा।

Related News

कलेक्टर  जनमेजय महोबे ने समीक्षा बैठक में पिछली गन्ना पेराई सीजन में कुल गन्ना खरीदी, शक्कर उत्पादन, राज्य शासन द्वारा गन्ना उत्पादक किसानों को किए राशि भुगतान,भुगतान के लिए शेष राशि सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में कलेक्टर को कारखाना प्रबंध संचालक गौरी शंकर शर्मा ने बताया की पेराई सीजन 2023-24 में कारखाना द्वारा कुल 388828 में टन गन्ने की पेराई की गई तथा 12.50 प्रतिशत के मान से कुल 433934 क्विंटल शक्कर का उत्पादन किया गया। सहकारिता विभाग द्वारा गन्ना किसानों को किए गए भुगतान राशि की भी जानकारी दी गई, जिसमें बताया गया कि कारखाना द्वारा गन्ना किसानों को एफ.आर.पी. संपूर्ण राशि 113.52 करोड़ रुपए के संपूर्ण राशि का भुगतान कर दिया गया है। अतिरिक्त रिकव्हरी की राशि 35.81 करोड़ होती है, जिसमें से दो किस्तों में राशि 17.14 करोड़ रुपए का भुगतान कारखाना द्वारा कर दिया गया है तथा शेष राशि 18.66 करोड़ रुपए का भुगतान भी कारखाना द्वारा शीघ्र कर दिया जाएगा।

Kawardha Collector :  कलेक्टर  महोबे ने समीक्षा बैठक में ईथेनॉल प्लांट के उपस्थिति प्रतिनिधि से भी ईथेनॉल प्लांट की समीक्षा की और ईथेनॉल प्लांट को यथा शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिया। ईथेनॉल प्लांट के डायरेक्टर श्री राजेश गौतम ने बताया कि आगामी सप्ताह में ईथेनॉल प्लांट को प्रारंभ कर लिया जाएगा। कलेक्टर ने कारखाना में नवनिर्मित प्रशासनिक भवन खण्ड-2 का निरीक्षण गया और कारखाना के समस्त अधिकारी/कर्मचारी/श्रमिक को अपने कर्तब्य स्थल पर उपस्थित रह कर कार्य संपादित करने तथा कार्यालयीन अनुशासन का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Dhamtari police : शीतला मंदिर कुरूद में चोरी करने वाला आरोपी सामान समेत चढ़ा पुलिस के हत्थे

कलेक्टर द्वारा लिये समीक्षा बैठक में कारखाना के प्रबंध संचालक  गौरी शंकर शर्मा, महाप्रबंधक (वित्त)  दिनेश कुमार बीसी, महाप्रंधक (प्रशासनिक) अंकित मरकाम,  बी.एस. पोटपोसे, चीफ केमिस्ट,  के.के. यादव, गन्ना प्रबंधकर तथाा ईथेनॉल प्लांट के डायरेक्टर  राजेश गौतम उपस्थित थे।

Related News