Kasdol News Today : नकली रुपये के चक्कर में हो गया ठगी का शिकार

Kasdol News Today :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 

Kasdol News Today : जान से हाथ धोना पड़ जाएगा , कहकर जबरदस्ती डरा धमका कर डेढ़ लाख रुपये को लूटकर भाग गये

 

 

Kasdol News Today : कसडोल !   प्रार्थी फिरंगी पटेल साकिन सेमरा थाना गिधौरी ( टुण्डरा ) ने दिनांक 18.09.2023 को थाना में उपस्थित हो कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.09.2023 को एक व्यक्ति ने फोन कर बतलाया कि हम लोग नकली रूपये चलन में लाने के लिए ज्यादा रुपये देकर , बदले में असली कम रूपये लेते है बोलकर फिरंगी पटेल को बतलाने पर प्रार्थी लालच में आकर ठीक है, कहने पर आरोपी पिताम्बर बरिहा ने ग्राम सेमरा प्रार्थी कें घर पर आ कर नकली नोट है बोलकर असली नोट आठ सौ रुपये दिया और प्रार्थी के पुछने पर डेढ़ लाख रुपये है तो मुझे इसके बदले तेरह लाख रुपये नकली नोट देंगे ….बोला गया और बतलाया कि आज शाम छह बजे मेरा साथी जयलाल बरिहा रुपये लेकर आयेगा ! तुम खपरीडीह नाला के पास आ जाना बतलाया ।

Kasdol News Today :  तब प्रार्थी शाम को छह बजे खपरीडीह नाला के पास उसका फोन आने से डेढ़ लाख रुपये लेकर गया। तो वहां एक मोटर सायकल में पिताम्बर बरिहा व जयलाल बरिहा दोनो मिले और पैसे जो लाये हो निकाल कर दो ….कहने पर प्रार्थी बोला कि पहले तेरह लाख रुपये दो कहने पर…. आरोपियों द्वारा तुम हमको जानते नही हो ! हमारे आदमी और है, जान से हाथ धोना पड़ जाएगा , कहकर जबरदस्ती डरा धमका कर डेढ़ लाख रुपये को लूटकर भाग गये।

फिरंगी पटेल की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अभिषेक सिंह के द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करने हेतु आदेशित करने पर थाना प्रभारी कैलास चन्द्र दास के कुशल नेतृत्व में थाना स्टाफ एवं सायबर सेल बलौदाबाजार स्टाफ का संयुक्त टीम गठित कर आरोपीयों का पता तलाश कर आरोपी 01. पिताम्बर बरिहा पिता श्यामलाल बरिहा उम्र 23 साल साकिन गिधापाली थाना बसना, 02. जयलाल बरिहा पिता गोपी बरिहा उम्र 27 साल साकिन गिधापाली हाल बम्हनी थाना बसना जिला महासमुंद को गिरफतार किया गया।

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल प्लेटिना एवं लूटे गये डेढ़ लाख रुपये में से नगदी चौहत्तर हजार रुपये को जप्त किया गया है।आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में उप -जेल बलौदाबाजार भेजा दिया गया है !

Divine culture of india : भारत की दिव्य संस्कृति,आस्था और धर्म पालन का संदेश प्रदान करने वाला शाश्वत ग्रंथ है श्रीमद् भागवत, देखिये VIDEO

 

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कैलास चन्द्र दास, प्रधान आरक्षक मानिकराम बंजारे आरक्षक, पवन डहरिया, रामलाल कैवर्त, जगराम लहरे, राहुल सागर, नरेन्द्र्र निषाद एवं सायबर सेल बलौदाबाजार से प्रधान आरक्षक अंजोर मांझी, नरेश खुंटे आरक्षक अजय यादव का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU