Shrimad Bhagwat Katha : बाराद्वार में भागवत कथा श्रवण करने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत, देखिये Video

Shrimad Bhagwat Katha :

Shrimad Bhagwat Katha : भगवान को अपना शत्रु मानकर धरती से श्री विष्णु की शक्ति सनातन को ही नष्ट कर देना चाहता था हिरण्यकश्यप

 

 

Shrimad Bhagwat Katha : सक्ती। बाराद्वार नगर में बालंदिया परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत कथा श्रवण करने पहुंचे जहां उन्होंने ब्यास पीठ कथा वाचक अनुराग कृष्ण शास्त्री का शाल श्रीफल भेंट कर कथा श्रवण कर पुण्य का लाभ लिया।

कथा वाचक अनुराग शास्त्री ने तीसरे दिन स्वयंभू मनु शतरूपा जड़ भरत सती चरित्र ध्रुव चरित्र प्रहलाद चरित्र हिरण्यकश्यप भगवान श्री विष्णु को अपना शत्रु मानकर धरती से भगवान विष्णु की शक्ति सनातन को ही नष्ट कर देना चाहता था देवहूति कर्दम जी के प्रसंग का वर्णन करते हुए बताया गया कि गृहस्थ जीवन में सत्संग से ही घर मंदिर बनता है, मनुष्य की पांच कर्मेंद्रियां और उसकी पांच ज्ञानेंद्रिय इस गृहस्थ रूपी वहां के 10 घोड़े हैं , जिनके रास को भगवान बांके बिहारी को सौंप देने से गृहस्थ सुखपूर्वक चलने लगती है ,आचार्य ने सती प्रसंग के बारे में बताया भगवान शिव की पत्नी सती के मन में बड़ी आशा और उम्मीद थी कि मेरे मायके में मेरा बड़ा सम्मान होगा और पति का त्याग कर मायके चली गई !

Kasdol News Today : नकली रुपये के चक्कर में हो गया ठगी का शिकार

जहां अपने पति भगवान शिव का अपमान देखकर क्रोध करते हुए अग्नि कुंड में समा गई आचार्य ने ने हिरण्यकश्यप भक्त प्रहलाद की कथा सुनाते हुए कहा की हर जगह भगवान विराजमान है तभी तो खंबे से भगवान प्रकट होकर भक्त प्रहलाद की जान बचाई और हिरण्यकश्यप का वध किया इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर जिला अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल जिला कोषाध्यक्ष अध्यक्ष नरेश गेवाडीन दिनेश शर्मा राजेश अग्रवाल रश्मि गबेल सधेश्वर गबेल विजय सूर्यवंशी रेशमा विजय सूर्यवंशी डी आर यादव मंडी अध्यक्ष रूपनारायण साहू सुनील जिंदल राम अवतार अग्रवाल प्रकाश अग्रवाल कैलाश बंसल नारायण बंसल मुकेश बंसल गजानन बंसल अजय बंसल सहित कथा श्रवण करने सैकड़ो की संख्या कथा श्रवण करने भक्तगण श्रोता उपस्थित थे।

बाइट भागवताचार्य राजेंद्र शर्मा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU