kasdol news : भगवान श्री राम अविश्वसनीय अलौकिक गुणों से संपन्न थे- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा

kasdol news : भगवान श्री राम अविश्वसनीय अलौकिक गुणों से संपन्न थे- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

कसडोल समाचार

साबर-

भगवान राम अविश्वसनीय पारमार्थिक गुणों से संपन्न थे। वो ऐसे गुणों के अधिकारी थे जिनमें अदम्य साहस और पराक्रम था, और जो सभी के अप्रतिम भगवान थे। एक सफल जीवन जीने के लिए, श्री राम का जीवन का अनुकरण करना श्रेस्कर उपाय है।


श्रीराम का जीवन एक पवित्र अनुपालन का जीवन, अद्भुत बेदाग चरित्र, अतुलनीय सादगी, प्रशंसनीय संतोष, सराहनीय आत्म बलिदान और उल्लेखनीय त्याग का जीवन था।
उक्त बातें ग्राम सागर में ग्राम वासियों द्वारा आयोजित श्री अखंड नवधा रामायण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल ने व्यक्त किया।

सर्वप्रथम उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर सत्र के खुशहाली सुख शांति समृद्धि की कामना की आज के इस अवसर पर भाजपा के जिला मंत्री राजकुमार साहू , भाजपा मंडल कसडोल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल , महामंत्री डॉ सुदीप मानिकपुरी , जिला पंचायत के सदस्य नवीन मिश्रा , युवा

मोर्चा के नेता सूजेलाल साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष देवचरण साहू , अश्वनी साहू मल्दा , हरलाल वर्मा सेल, सोनूराम साहू सेल , कलेश्वर साहू पूर्व सरपंच, रामायण समिति के अध्यक्ष सेवकराम पैकरा , उपाध्यक्ष इंद्र कुमार पैकरा , कोषाध्यक्ष सुखसागर साहू , सचिव रथराम कैवर्त, सहसचिव भुवनेश्वर साहू , मिश्रीलाल , संरक्षक ननकी पैकरा , तिहारू

केंवट , चोटीराम केंवट , मेलाराम वर्मा , धनीराम यादव , योगेश वर्मा संचालक रमेश श्रीवास , देवचरण साहू , सुखी राम साहू , ग्राम के सरपंच सुनीता मुन्ना पात्रे सहित भारी संख्या में ग्रामवासीगण उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU