kasdol News : बलौदाबाजार जिलाधीश से महानदी पर बने स्टाप डैम का पानी एक लेवल में बनाए रखने की मांग तरबूज खरबूज बोने वाले किसानों ने की !

kasdol News : बलौदाबाजार जिलाधीश से महानदी पर बने स्टाप डैम का पानी एक लेवल में बनाए रखने की मांग तरबूज खरबूज बोने वाले किसानों ने की !

kasdol News : बलौदाबाजार जिलाधीश से महानदी पर बने स्टाप डैम का पानी एक लेवल में बनाए रखने की मांग तरबूज खरबूज बोने वाले किसानों ने की !

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

कसडोल समाचार

kasdol News :रेत खदान के ठेकेदार द्वारा पानी को कभी भी छोड़ दिया जाता है !

2nd ODI IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे आज, ये हो सकती है दोनों की प्लेइंग-11

kasdol News :महानदी के किनारे बसे 50 गांवों के किसान , महानदी की जमीन को लीज में लेकर तरबूज और खरबूज की खेती कई वर्षों से करते आ रहे हैं !


ज्ञात हो कि कसडोल से महानदी की दूरी दो किलोमीटर है और महानदी पर बने पुल से एक किलोमीटर की दूरी पर ग्राम सिंघारी के पास , महानदी में बना स्टाप डैम है !

महानदी में बने स्टाप डैम के ऊपर और नीचे किसान , महानदी की जमीन को शासन से लीज में लेकर तरबूज और खरबूज की खेती करते हैं !

https://jandhara24.com/news/130515/bomb-blast-in-a-bus-full-of-government-employees-7-killed/
इससे शासन को लाखों रूपये राजस्व की प्राप्ति होती है पर किसानों को रेत खदान के ठेकेदार द्वारा असमय और बिना पूर्व सूचना के डैम का पानी छोड़ देने से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है !


महानदी में स्टाप डैम बन जाने से , संबंधित विभाग द्वारा पानी का लेवल कम- ज्यादा अपनी मर्जी से करते रहते हैं ! इसके चलते तरबूज खरबूज की फसल ले रहे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है !

महानदी में तरबूज और खरबूज की खेती करने वाले किसानों ने महानदी पर बने डैम के पानी को एक लेवल में रखने की मांग बलौदाबाजार जिलाधीश से की है !

परसापाली , डोंगरीडीह , डोंगरा , तिल्दा , लाटा , चांटीपाली , मोहतरा , चिचपोल , दर्रा , सोनाईडीह सहित नदी किनारे बसे लगभग 50 गांवों के किसानों द्वारा महानदी पाल कछार में शासन के द्वारा लीज में

दिए गए पट्टों पर तरबूज खरबूज की खेती कर रहे किसानों ने बलौदाबाजार जिले के जिलाधीश और जल संसाधन विभाग बलौदाबाजार , मुख्य अभियंता महानदी परियोजना रायपुर को ज्ञापन देकर ग्राम सिंघारी के पास महानदी पर बने स्टाप डैम के पानी को एक लेवल में बनाए रखने की मांग की है !

किसानों का कहना है कि तरबूज खरबूज की फसल लेने से हजारों लोगों को रोजगार मिलता है , मजदूरों व किसानों की आय का स्रोत बढ़ता है ! इसलिए सभी किसानों ने कसडोल महानदी में ग्राम सिंघारी के

पास बने डैम के पानी को एक लेवल में रखने की मांग शासन प्रशासन में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों से की है ! वही किसानों ने यह आरोप भी लगाया है कि रेत खदान के ठेकेदार द्वारा पानी को कभी भी बिना पूर्व

सूचना के छोड़ दिया जाता है ! यहां तक कि मछली पकड़ने के लिए भी डैम के पानी को छोड़ दिया जाता है ! जिसकी वजह से महानदी स्टाप डैम के नीचे में लगाए हुए तरबूज खरबूज सहित अन्य फसलों को

भारी नुकसान होता है ! इसकी वजह से किसानों को भारी आर्थिक क्षति होती है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU