Kasdol Nagar Panchayat News : पूर्व कसडोल नगर पंचायत अध्यक्ष व वर्तमान जनपद सदस्य पर चाकू से किया हमला, 3 कांग्रेसी कार्यकर्ता गिरफ्तार !

Kasdol Nagar Panchayat News : पूर्व कसडोल नगर पंचायत अध्यक्ष व वर्तमान जनपद सदस्य पर चाकू से किया हमला, 3 कांग्रेसी कार्यकर्ता गिरफ्तार !

Kasdol Nagar Panchayat News : पूर्व कसडोल नगर पंचायत अध्यक्ष व वर्तमान जनपद सदस्य पर चाकू से किया हमला, 3 कांग्रेसी कार्यकर्ता गिरफ्तार !

कसडोल जनपद पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान दोनों पक्षों में हुआ विवाद ,
अस्पताल में किया भर्ती , हालत में सुधार !

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

कसडोल समाचार
Kasdol Nagar Panchayat News : बलौदाबाजार जिला , कसडोल विकासखंड में बुधवार को जनपद पंचायत अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव के दौरान विवाद में कुछ लोगों ने जनपद सदस्य योगेश बंजारे पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए !

Ranchi Jharkhand News : आखिर क्यों 28 महीने बाद कब्र से निकाली गई हॉकी खिलाड़ी की लाश?

Kasdol Nagar Panchayat News : जनपद पंचायत सदस्य योगेश बंजारे को देर रात इलाज के लिए जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है , जहां इलाज जारी है ! अब वह खतरे से बाहर है !

हमले में शामिल 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ! यह विवाद भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच कसडोल जनपद पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर हुआ ! एडिशनल एसपी सचिंद्र चौबे ने चाकूबाजी थाना परिसर से बाहर होना बताया है !

घायल जनपद सदस्य योगेश बंजारे ने बताया कि बुधवार रात लगभग 8:30 बजे वह घर लौट रहे थे , तभी रास्ते में उन्होंने देखा कि कुछ लोग रिवाल्वर , चाकू , डंडा लेकर खड़े हैं !

https://jandhara24.com/news/128270/former-leader-of-opposition-dharamlal-kaushiks-statement-on-bharat-jodo-yatra-said-bharat-jodo-yatra/

इसके बाद उन्होंने समर्थकों के साथ कसडोल थाना पहुंचकर पुलिस को इस बात की जानकारी दी ! तब तक और कुछ लोग भी थाने पहुंचे और उनके ऊपर चाकू से वार कर भाग गए !

योगेश ने बताया कि थाना के सीसीटीवी में इस बात की तस्दीक भी की जा सकती है ! योगेश बंजारे के कथन से साफ जाहिर होता है कि चाकू से हमला कसडोल थाना परिसर में किया गया !

वैसे भी देखा जा रहा है कि जब से छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से कांग्रेस के छोटा से छोटा कार्यकर्ता आजकल चाकू लेकर घूमने लगा है ,

खासकर कसडोल में ! इससे पूर्व भी कांग्रेस के दो गुटों के बीच कसडोल तहसील कार्यालय के सामने चाकूबाजी की घटना हुई थी जिसकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की गई ,

क्योंकि दोनों पक्ष सत्ता पार्टी से जुड़े हुए हैं ! और बात बात में चाकू चल जाना अब आम बात हो गई है कसडोल में !
जब पुलिस इन जैसे अपराधियों के प्रति नरमी बरतेगी और हथियार मिलने के बावजूद साधारण धाराओं में जब अपराध कायम करेगी ! तब समाज में अपराध और अपराधी का वर्चस्व बढे़गा ही ! लोगों में कानून का खौफ नहीं रहा अब !

एडिशनल एसपी सचिंद्र चौबे ने बताया कि 23 नवंबर 2022 को कसडोल में जनपद पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस की तरफ से सिद्धांत मिश्रा और बीजेपी से ईश्वर पटेल चुनाव लड़ रहे थे !

जिसमें कांग्रेस के सिद्धांत मिश्रा जनपद पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीत गए हैं ! योगेश बंजारे बीजेपी के ईश्वर पटेल के सपोर्ट में थे !

कांग्रेस पार्टी के जीतने के बाद से ही दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं में नोकझोंक बनी हुई थी और आपस में लड़ाई झगड़ा भी हुआ था ! जिसमें पुलिस पार्टी द्वारा तत्काल सुरक्षात्मक कार्यवाही करते हुए और समझाईश देते हुए लड़ाई झगड़ा को छुड़वाया गया था !

रात करीब 8:30 पर योगेश बंजारे कसडोल में घूमते हुए नगर पंचायत के सामने से निकल रहे थे ! सामने भीड़- भाड़ थी , जिससे उनकी गाड़ी नहीं निकल पा रही थी , तो रुक कर देखा तो विमल अजय , राजू जायसवाल , विशाल साहू एवं अन्य आठ 10 लोग खड़े थे !

जो योगेश बंजारे को देखकर गाली- गलौज करते चाकू दिखाकर मारपीट किए हैं , जिसमें योगेश बंजारे को चाकू लगा है ? उसके बाद योगेश बंजारे के समर्थक पार्टी थाने में रिपोर्ट लिखाने आए थे , उस समय भी थाने के गेट के पास दोनों पार्टी के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ था ! जिस पर थाना कसडोल में आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है !

विवेचना के दौरान विशाल साहू , विमल अजय , अनिल धृतलहरें को गिरफ्तार किया गया है ! बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU