Kasdol MLA संसदीय सचिव का असंसदीय भाषण : विवादों में फंसी कसडोल विधायक शकुन्तला साहू

Kasdol MLA

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

Kasdol MLA कसडोल विधायक शकुन्तला साहू का विवादों से रहा है नाता

Kasdol MLA कसडोल! कसडोल की विधायक और संसदीय सचिव शकुन्तला साहू के एक वीडियो से विवाद गहराता नजर आ रहा है ! वायरल वीडियो में शकुन्तला साहू लोगों को यह कह रही है कि पहले कांग्रेस और भाजपा के परदेशिया विधायक थे , तब तो विरोध नहीं किया ? तब तो उनके तलवे चाटते थे ? इसके बाद शकुन्तला साहू कुछ अपशब्द का प्रयोग करती है लेकिन स्पष्ट आवाज नहीं आती है ! केवल …….खोर सुनाई दे रहा है ! भाजपा ने इस भाषा को आपत्तिजनक बताते हुए विधायक का विरोध किया है !

Kasdol MLA ज्ञात हो कि कसडोल से पहले कांग्रेस के राजकमल सिंघानिया और भाजपा के गौरीशंकर अग्रवाल विधायक रहे हैं ! शकुन्तला साहू ने 2018 के चुनाव में गौरीशंकर अग्रवाल को हराया था ! इसके पहले पिछले साल भी शकुन्तला साहू गुजराती समाज को लेकर दिए एक बयान पर घिर गई थी ! पूरे प्रदेश में गुजराती समाज ने विरोध किया था ! अंततः शकुन्तला साहू को माफी मांगनी पड़ी थी ! इधर इस ताजा भाषण पर भाजपा किसान मोर्चा के नेता गौरीशंकर श्रीवास ने सीएम भूपेश बघेल , शकुन्तला साहू को टैग करते हुए कहा कि जैसा वृक्ष वैसा फल ! कांग्रेस विधायक शकुन्तला साहू की भाषा देखिए ! ! कितने अच्छे संस्कार हैं ! !! एक अन्य यूजर ने छत्तीसगढ़ी में ट्वीट किया कि का … शकुन्तला …?

एंटोनिया माइनो के तलवा में रसगुल्ला जड़े हवे ? कसडोल की बीजेपी नेत्री निर्मला साहू ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की …फेसबुक , ट्विटर पर तो सुविचार बड़े संस्कारी लिखती हैं, एमएलए महोदया ! ( बता दें कि सन 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेत्री निर्मला साहू ने अपने समर्थकों के साथ शकुन्तला साहू को पूरा समर्थन दिया था ! पर चुनाव जीतने के बाद शकुंतला साहू ने निर्मला साहू को कसडोल नगर पंचायत चुनाव ( सन 2019 ) में पार्षद पद के लिए कांग्रेस पार्टी का टिकट नहीं दिया ! इस पर निर्मला साहू ने अपने समर्थकों के साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के समक्ष बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर ली ! निर्मला साहू ने उस समय कहा था कि मैं बचपन से कांग्रेस की सेवा करते आ रही हूं और मेरी उपेक्षा की गई ! लगभग 20 वर्ष से कांग्रेस पार्टी की सेवा की हूं ! )

कसडोल विधायक शकुन्तला साहू का विवादों से रहा है नाता

छत्तीसगढ़ राज्य के बलौदाबाजार जिला , कसडोल विधानसभा से कांग्रेस की महिला विधायक और महिला आईपीएस आपस में भिड़ गए थे ! घटना 14 फरवरी 2020 का है !मामला इतना बढ़ गया था कि कांग्रेस विधायक शकुन्तला साहू ने महिला आईपीएस अंकिता शर्मा को औकात याद दिला देने की धमकी दे डाली थी ! उस समय एक वीडियो , सोशल मीडिया में भी बहुत तेजी से वायरल हुआ था जिसमें बलौदाबाजार जिले में पदस्थ ट्रेनी आईपीएस अंकिता शर्मा और कसडोल की विधायक शकुन्तला साहू बहस करती नजर आ रही थी ! दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ जाती है कि कांग्रेस विधायक शकुन्तला साहू , महिला आईपीएस अंकिता शर्मा को औकात दिखा देने की धमकी दे देती है ! जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बलौदाबाजार जिले के एक सीमेंट फैक्ट्री ( Cement Factory ) में हुए हादसे के बाद , विधायक के नेतृत्व में चल रहे प्रदर्शन के दौरान हुआ था !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU