kasdol latest news कबीर का दर्शन सम्पूर्ण जीवन की सच्चाई का व्याख्या : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, देखिये Video

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

kasdol latest news कबीर साहब के बताए रास्ते पर चलें


kasdol latest news कसडोल / बलौदाबाजार जिला लवन तहसील से 12 किलोमीटर की दूरी पर चंगोरपुरी धाम है !  सदगुरु कबीर धनी धर्म साहब सेवा समिति एवं समस्त ग्रामवासी चंगोरीपुरी धाम द्वारा आयोजित पांच दिवसीय संत समागम समारोह में आज पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

kasdol latest news पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने भारी संख्या में उपस्थित संत समाज को संबोधित करते हुए अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि संत कबीर साहेब के बताए रास्ते पर ही चलकर सामाजिक सौहार्द की स्थापना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कबीर साहेब की ‘वाणी’ आज भी प्रासंगिक है।

उन्होंने कहा कि कबीर साहेब ने लोकधर्म को स्थापित किया। उनकी रचना हमारी धरोहर है। वे जीवनभर समाज सुधार और मानव कल्याण में लगे रहे। कबीर का दर्शन सम्पूर्ण जीवन की सच्चाई की व्याख्या करता है।


kasdol latest news पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने आगे कहा कि संत कबीर के वचन को अगर कोई जीवन में उतार ले तो वह प्राणी मोक्ष को अवश्य ही प्राप्त कर लेगा। सर्वप्रथम उन्होंने संत कबीर दास जी का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली सुख शांति समृद्धि की कामना की एवं उपस्थित संत समाज को कबीर दास जी के बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।

kasdol latest news आज के इस अवसर पर जनपद पंचायत बलौदाबाजार के अध्यक्ष श्रीमती सुमन योगेश वर्मा, गोरेलाल साहेब, महंत शेसराय महाबल बघेल, रोशन मानिकपुरी, जिला पंचायत के सदस्य कुशल राम वर्मा , भाजपा मंडल लवन के अध्यक्ष विजय यादव , महामंत्री गोविंद धृतलहरे , युवा मोर्चा के जिला मंत्री अनुपम बाजपेई , मंडल मंत्री सर्वेंद्र साहू , नरेश साहू , बलदाऊ साहू , नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती मीना बार्वे ,

उपाध्यक्ष रामकुमार साहू , हेमंत कुमार साहू , जनपद सदस्य रानी यादव , भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पवन साहू , युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रामलाल कुर्रे , ईश्वरी वर्मा , बिसरौतीन धनसाय कैवर्त, अभिषेक तिवारी , राजेश केशरवानी , कमला मानिकपुरी , पंकज अग्रवाल , सुनील टोंडरे , नंदकुमार साहू , विष्णु केंवट , रामनारायण यादव , फिरत यादव , सुखनंदन बंछोर सहित भारी संख्या में संत समाज एवं ग्रामवासी उपस्थित थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU