Lord Shri Ram भगवान श्री राम के आदर्श चरित्र अनुकरणीय है- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, देखिये Video

Lord Shri Ram

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

Lord Shri Ram भगवान श्री राम के आदर्श चरित्र अनुकरणीय है- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष

Lord Shri Ram कसडोल ! बलौदाबाजार जिला कसडोल विधानसभा के ग्राम धमनी में आज पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल ग्राम वासियों द्वारा आयोजित रामायण कथा का श्रवण करने पहुंचे।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/143323/bigg-boss-16s-silbatta-girl-will-be-seen-in-lock-up-season-2/

Lord Shri Ram पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल नें सर्वप्रथम भगवान श्री रामचंद्र जी का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली सुख शांति समृद्धि की कामना की ! तत्पश्चात उन्होंने भारी संख्या में उपस्थित श्रोता समाज को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री रामचंद्र जी के आदर्श चरित्र अनुकरणीय है।

हिंदू संस्कृति के अनुसार भाइयों के साथ प्रेमपूर्ण व्यवहार होना चाहिए इसकी शिक्षा हमें रामायण अनेक जगहों पर में राम, लक्ष्मण, भरत एवं शत्रुघन के चरित्रों से मिलती है।  उनकी प्रत्येक कार्य में त्याग और प्रेम का भाव झलकता है।

श्रीराम और भरत से आज के नवयुवक, भाइयों में आपसी प्रेम और त्याग की प्रेरणा ले । श्री रामचंद्र जी का प्रत्येक संकेत, चेष्टा और प्रसन्नता भरत के राज्याभिषेक के लिए और भरत की श्री राम के राज्याभिषेक के लिए।

kasdol latest news कबीर का दर्शन सम्पूर्ण जीवन की सच्चाई का व्याख्या : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, देखिये Video

Lord Shri Ram पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल का रामायण स्थल पहुंचने पर समिति के सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया !


आज के इस अवसर पर भाजपा मंडल पलारी के अध्यक्ष नंद कुमार वर्मा , भाजपा के जिला प्रतिनिधि हेमंत साहू , महामंत्री पवन कुमार वर्मा , युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष चूड़ामणि साहू , कार्यक्रम के संयोजक कुमार पटेल , युवा नेता बृजभान यदु, बूथ अध्यक्ष शंकर पैकरा , दयाराम साहू , बलोदी रामायण समिति का अध्यक्ष भीम सिंह पैकरा ,

Lord Shri Ram सचिव चंद्र कुमार पैकरा , सरपंच प्रतिनिधि हरदयाल पैकरा , उपसरपंच मिनेंद्र यादव, जनपद सदस्य बिहस कलिहारी, पुरन सिंह श्रेय, अंगरराम यदु , सलाहकार नरोत्तम साहू , पुनीत राम कन्नौजे , जान सिंह पैकरा , संचालक राम नारायण यादव , बृजभूषण दीवान , महानदी कर्मचारी संघ अध्यक्ष दिलीप सिंह पैकरा , उपाध्यक्ष विजय यदु , लीला मंडली अध्यक्ष भरत दीवान सहित भारी संख्या में ग्रामवासीगण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU