kasdol latest news : कांग्रेस कर रही साहू समाज की महिलाओं की उपेक्षा

kasdol latest news :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 

kasdol latest news : समाज से एक भी महिला को विधानसभा का टिकट नहीं: तहसील साहू संघ अध्यक्ष देव कुमारी का आरोप

 

 

kasdol latest news :  कसडोल  !  जिला तहसील साहू संघ की अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवकुमारी साहू ने कांग्रेस पार्टी पर साहू समाज की महिलाओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।

देवकुमारी साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं को न्याय देने की बात करती है किंतु छत्तीसगढ़ राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से एक में भी साहू समाज की महिला को प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं दिया गया है जिसके कारण साहू समाज की महिलाओं में कांग्रेस पार्टी के प्रति निराशा का माहौल है।
पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कसडोल विधानसभा से सुश्री शकुंतला साहू को टिकट दिया गया और वह लगभग 50 हजार वोटों से जीती थी ! इसी तरह खुज्जी विधानसभा से छन्नी साहू को टिकट दिया गया , वह भी जीती थी ! कुरूद से चंद्रकांत साहू को टिकट दिया गया परन्तु वह चुनाव हार गई थी।

kasdol latest news :  पिछली बार साहू समाज से तीन महिलाओं को प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया गया था। किंतु इस बार कांग्रेस पार्टी ने अभी तक साहू समाज की एक भी महिला प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारा है। जिसके कारण साहू समाज से , कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में निराशा का माहौल है।
देवकुमारी साहू ने विधानसभा कसडोल से …साहू समाज की ओर से वर्तमान विधायक एवं संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू या अन्य सक्षम साहू समाज की महिला को टिकट देने की मांग की है।

वहीं भाजपा में भी यदि कसडोल विधानसभा से साहू महिला (श्यामबाई, लक्ष्मी, मिथिलेश , देवकुमारी में से किसी एक ) को पार्टी टिकट नहीं दिया गया तो समाज की उपेक्षा कांग्रेस और भाजपा ( दोनों ) पार्टियों को भारी पड़ सकती है।

Chhattisgarh ED raid : रायपुर, दुर्ग, कोरबा समेत अन्य शहरों में ईडी की रेड ,14 से ज्यादा राइस मिलर्स और कारोबारियों के यहां दबिश

कसडोल विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी श्यामबाई साहू को घोषित कर देना चाहिए ! घिसे -पीटे चेहरे को फिर से खड़ा करने से भाजपा प्रत्याशी को पराजय का मुंह देखना पड़ सकता है ! यह कहना है समाजसेवी भरत लाल साहू और विष्णु साहू का , जो कि कसडोल नगर के निवासी हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU