Kasdol Breaking : उफान पर महानदी, अमेठी एनीकट पर 4 फीट ऊपर बह रहा पानी,दर्जनों गांव का संपर्क टूटा

Kasdol Breaking :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 लंबे रास्ते से आना-जाना कर रहे ग्रामीण

कसडोल से अर्जुनी ग्राम से अमेठी एनीकट को पार कर पलारी जाने का शॉर्टकट रास्ता हैं

Kasdol Breaking कसडोल  !  बलौदाबाजार जिले में पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश के चलते महानदी का अमेठी एनीकट उफान पर है जिससे दर्जनों गांव का संपर्क टूट गया है! कसडोल से पलारी जाने वाले लोग अमेठी एनीकट से ही शार्टकट रास्ते से आवाजाही करते हैं लेकिन अमेठी एनीकट पर 3 से 4 फीट ऊपर पानी बह रहा रहा है ! ऐसे में अब अमेठी से आवाजाही करने वाले लोगों को कसडोल से पलारी जाने के लिए काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है !

नदी किनारे बसे अधिकत्तर ग्रामीणों के दोनों छोरों पर खेत है ,आस -पास गांव के लोग एक -दूसरे गांव में खेती किसानी करते हैं मगर बरसात में एनीकट जब उफान पर रहता है तो रास्ता बंद हो जाता है ! जिससे नदी के दोनों और खेती करने वाले लोग 4 माह तक खेती करने के लिए अब घूम कर लंबी यात्रा करके पहुंचेंगे !

मुख्यमंत्री ने अमेठी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण की घोषणा की है

Congress government : कॉग्रेस सरकार की खूबियों को हर घर जाकर बताना है, देखिये VIDEO

मुख्यमंत्री ने अमेठी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण की घोषणा की है ! कसडोल विधानसभा क्षेत्र के पलारी ब्लाक में ग्राम ओड़ान आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंचल की सालों पुरानी मांग में अमेठी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण को पूरा करने की घोषणा की है ! इसके बन जाने के बाद नदी किनारे बसे लोगों को बरसात में लंबी यात्रा नहीं करनी पड़ेगी ! वहीं पर्यटन और धार्मिक स्थलों की यात्रा करने वाले लोगों को पलारी से सिरपुर, तुरतुरिया , बारनवापारा आने में सुविधा होगी!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU