रायपुर। राजधानी पुलिस ने कुछ दिन पहले सूदखोरी और आपराधिक मामलों में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में उसका जुलूस निकाला गया था, जिसमें तोमर नंगे पांव और फटी बनियान में दिखाई दिया था। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने रायपुर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अधिकारियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया था।
वीडियो को लेकर डॉ. शेखावत ने रायपुर एसएसपी, पुरानी बस्ती के सीएसपी और थाना प्रभारी को चेतावनी देते हुए धमकी दी थी कि वे उनके घरों तक पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस धमकी के आधार पर पुरानी बस्ती थाना प्रभारी ने मौदहापारा थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद शेखावत ने घोषणा की थी कि वे 19 नवंबर को रायपुर आकर स्वयं गिरफ्तारी देंगे।
घोषणा के अनुसार, राज शेखावत मंगलवार शाम अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौदहापारा थाने पहुंचे। हालांकि उन्होंने पहले ही अपनी जमानत करा ली थी और शेष औपचारिकताएं पूरी करने के लिए थाने पहुंचे थे। इस दौरान थाने के बाहर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती रही, वहीं करणी सेना के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि डॉ. शेखावत ने वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी को राजनीतिक और पुलिसिया साजिश बताते हुए 7 दिसंबर को रायपुर में बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी है। उनका दावा है कि इस प्रदर्शन में देशभर से करणी सेना के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षत्रिय समाज के लोग शामिल होंगे।