Karnataka : सिद्धरमैया के शपथ ग्रहण में 18 विपक्षी दलों के नेता हुए शामिल

Karnataka :

Karnataka सिद्धरमैया के शपथ ग्रहण में पहुंचे 18 विपक्षी दलों के नेता

Karnataka नयी दिल्ली/ बेंगलुरु !   कर्नाटक में कांग्रेस नेता सिद्धरमैया तथा डी के शिवकुमार के नेतृत्व में गठित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में आज 18 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए।

राज्यपाल थावरचंद गहलौत ने श्री सिद्धारमैया को मुख्‍यमंत्री पद की तथा डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही आठ विधायकों ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के 18 दलों के कई नेता शामिल हुए। विपक्षी दलों के प्रमुख् नेताओं में पश्चित बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, सपा नेता अखिलेश, बसपा नेता मायावती शामिल नहीं हुए।

Bhatapara Mandi President  भाटापारा मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने विभिन्न गांवों में किया जनसंपर्क 

समारोह में शामिल प्रमुख नेताओं में जनता दल यू के नेता तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद नेता तथा बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झारखंड मुक्ति के नेता तथा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्लाह तथा पार्टी के दो अन्य नेता, आईयूएमएल के सांसद अब्दुल समद समदानी तथा दो अन्य, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता शरद पवार तथा पार्टी के तीन अन्य नेता, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी राजा, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (एमएल) के दीपांकर भट्टाचार्य, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टीके एन के प्रेमचंद्रन, वीसीके के डॉ टी थिरुमवलवम, राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की महबूबा मुफ्ती तथा एक अन्य, तृणमूल कांग्रेस की कोकिला घोष दस्तीदार, अभिनेता कमल हसन, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नेता सीताराम येचुरी शिव सेना से प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU